Anant-Radhika Aashirwad Ceremony: ऐश्वर्या-दीपिका के गले मिलने से फैंस को याद आई ये चीज, शाहरुख पहुंचे परिवार संग नए कपल को देने आशीर्वाद

दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय को गले लगाते हुए उनके प्रशंसकों को ईशा अंबानी की शादी की कुछ यादें याद आ गईं. किंग खान अपने परिवार के साथ कल Mr. और Mrs. अनंत अंबानी को आशीर्वाद देने चाहिए थे.

By Pallavi Pandey | July 14, 2024 8:40 AM
an image

बॉलीवुड के सेलेब्स ने 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी समारोह में भाग लिया. ऐश्वर्या राय ने अनंत-राधिका की शादी पर अपनी बेटी के साथ एंट्री ली, दीपिका पादुकोण, जो प्रेग्नेंट हैं,अपनी शानदार एंट्री और लुक के लिए बहुत चर्चे में थीं.

ईशा अंबानी की शादी की यादें

एक्ट्रेस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ऐश्वर्या और दीपिका एक दूसरे को गले लगाते हुए नज़र आ रही है. ये फैन्स को ईशा अंबानी की शादी की याद दिलाती है. 2018 में, ईशा अंबानी का आनंद पीरामल से शादी हुई थी. उस सेलिब्रेशन में ऐश्वर्या-दीपिका ने साथ में मिलके खुलकर डांस किया था.उस शादी में दोनों बॉलीवुड क्वीन्स DJ की धुन पर हाथों में हाथ डाल नाचती हुई नजर आई थी.

किंग खान- फैमिली की ड्रेसिंग सेंस के फैंस हुए दीवाने

बॉलीवुड के बादशाह ‘शाहरुख खान’ अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी, सुहाना खान संग नए कपल को आशीर्वाद देने 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ सेरेमनी में शामिल हों.खान परिवार की पोशाक पर प्रशंसकों ने जम कर तारीफ की है. शाहरुख ने डार्क-ब्लू शेरवानी ऑप्ट की थी. वही, गौरी खान ने रेड-गोल्डन लहंगा चोली-सेट ऑप्ट किया था. सुहाना ने चमकदार ब्लाउज को फ्लोरल लहंगे और ट्रांसपेरेंट दुपट्टा के साथ मैच किया था.

फैंस का रिएक्शन

एक फैन ने बोला, “बॉलीवुड में एक ही राजा है और वह है शाहरुख खान.” दूसरे फैन ने लिखा, “एसआरके फैमिली!, सुहाना हे भगवान, इतनी खूबसूरत लग रही हैं.” एक फैन ने परिवार की सराहना की और बोला, “रॉयल खान-दान.” सुहाना दूसरी फिल्म “किंग” में अपने पिता के साथ नजर आएगी, जिसमें शाहरुख एक गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे.

रविवार को है शादी का रिसेप्शन

अनंत और राधिका की शादी की सेरेमनी 14 जुलाई को जारी रहेगी. रविवार को, विशाल वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज, विदेश के मेहमान शामिल होंगे.

Also Read- Anant and Radhika Wedding: सचिन तेंदुलकर, बिग बी और रजनीकांत को एक जगह देख गदगद हुए फैंस, बोले-ये अनोखा सीन

Also Read- Anant and Radhika Wedding: माधुरी दीक्षित के अदाओं पर फिर फिदा हुए श्रीराम नेने, विक्की के इस गाने पर जमके कैटरीना ने किया डांस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version