Farzi 2 की रिलीज को लेकर आया बड़ा अपडेट, भुवन अरोड़ा बोले- राइटर्स स्क्रिप्ट पर काम…

Farzi 2: शाहिद कपूर की फर्जी भारतीय इतिहास में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी वेब सीरीज में से एक हैं. वेब सीरीज की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. अब भुवन अरोड़ा ने सीजन 2 को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है.

By Ashish Lata | August 30, 2024 2:42 PM
an image

Farzi 2: राज और डीके की ओर से निर्देशित फर्जी ने भारत की अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी वेब सीरीज बनने का इतिहास रच दिया है. शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, के के मेनन और भुवन अरोड़ा स्टारर क्राइम थ्रिलर सीरीज ने अपने पहले सीजन के साथ काफी चर्चा पैदा की. मेकर्स जल्द ही सीजन 2 के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब वेब सीरीज में शाहिद के दोस्त की भूमिका निभाने वाले भुवन अरोड़ा ने फर्जी 2 को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है.

फर्जी 2 को लेकर क्या बोले भुवन अरोड़ा

यूट्यूब पर डिजिटल कमेंट्री के साथ एक इंटरव्यू में, भुवन ने अनाउंस किया कि फर्जी सीजन 2 ऑफिशियल तौर पर प्री-प्रोडक्शन में है. उन्होंने कहा, “फर्जी 2 आ रही है, पक्का आ रही है.” उन्होंने आगे कहा, “राइटर्स स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. हालांकि हमने अभी तक ऑफिशियल तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है, लेकिन मुझे लगता है कि काम जोरो-शोरो से हो रहा है. इस समय हर कोई व्यस्त है. सब लोग अपना-अपना काम कर रहे हैं.”

भुवन अरोड़ा ने शाहिद कपूर संग काम करने पर क्या बोला

भुवन ने राज एंड डीके सीरीज में शाहिद कपूर और विजय सेतुपति जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया. उन्होंने विजय को “शानदार अभिनेता” कहा और शाहिद को “प्यारा एक्टर” कहा. उन्होंने के के मेनन की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपने काम में “शानदार” हैं. इससे पहले, 2023 में शाहिद कपूर ने कंफर्म किया था कि फर्जी 2 बन रही है क्योंकि पहला सीजन ब्लॉकबस्टर रहा था. शाहिद ने कहा कि चूंकि पहला सीजन ओपन-एंडेड था, इसलिए सीरीज में और भी बहुत कुछ होने का अवसर है.

पॉपुलर वेब सीरीज फर्जी को किस ओटीटी पर देख सकते हैं आप

फर्जी का पहला सीजन आठ एपिसोड का था और 10 फरवरी, 2023 को प्रीमियर हुआ. इसमें राशि खन्ना, रेजिना कैसेंड्रा और मनोज बाजपेयी भी थे. सीरीज में, शाहिद कपूर एक निराश कलाकार सनी की भूमिका निभाते हैं, जो भारत में आय असमानता के बारे में शिकायत करता है. विजय सेतुपति के किरदार का नाम माइकल वेदनायगम है, जो आईपीएस में एक स्पेशल टास्क फोर्स अधिकारी है. मंसूर दलाल के रूप में के के मेनन एक आपराधिक मास्टरमाइंड है. इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Also Read- Farzi 2 की रिलीज को लेकर राशि खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शूटिंग 2025 में शुरू…

Also Read- The Family Man 3 vs Farzi 2: मनोज बाजपेयी ने दोनों ही वेब सीरीज के क्रोसओवर पर तोड़ी चुप्पी, कहा- काफी मजा आने…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version