अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने याद की तीस साल पुरानी बात कहा, हमें डांटते थे इंद्र कुमार

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी सुपरहिट फिल्म “दिल” के तीस साल पूरे होने पर सोमवार को इससे जुड़ी यादें साझा कीं और कहा कि जब वह आमिर खान के साथ मिलकर फिल्म के सेट पर शरारत करती थीं तो निर्देशक इंद्र कुमार उन दोनों को डांटते थे .

By Agency | June 22, 2020 8:39 PM
an image

मुंबई : अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी सुपरहिट फिल्म “दिल” के तीस साल पूरे होने पर सोमवार को इससे जुड़ी यादें साझा कीं और कहा कि जब वह आमिर खान के साथ मिलकर फिल्म के सेट पर शरारत करती थीं तो निर्देशक इंद्र कुमार उन दोनों को डांटते थे .

रोमांटिक ड्रामे से भरपूर ‘दिल’ माधुरी और आमिर की एक साथ की गई पहली फिल्म थी. इस फिल्म में अपने पिता से विद्रोह करने वाली मधु का किरदार निभाने के लिए माधुरी को फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था. इंस्टाग्राम पर ट्रॉफी का चित्र साझा करते हुए माधुरी ने लिखा, “दिल को 30 साल हो गए. आमिर खान के साथ काम करना कितना मजेदार था!

मुझे याद है फिल्म के सेट पर शरारत करने के लिए इंद्र कुमार हमें कितना डांटते थे. टीम के कठोर परिश्रम और आपके प्यार के लिए धन्यवाद. फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था और मुझे पहला फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था.” फिल्म में अनुपम खेर, सईद जाफरी और देवेन वर्मा ने भी काम किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version