सारा अली खान की फिल्म ऐ वतन मेरे वतन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. मूवी उषा मेहता के जीवन पर बनी है जिन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ आजादी की लड़ाई में एक अहम रोल निभाया था. ऐसी ही इतिहास पर बेस्ड इन फिल्मों को आप देख सकते हैं.
सरदार उधम
सरदार उधम का निर्देशन शूजीत सरकार की ओर से किया गया है. विक्की कौशल इसमें लीड रोल में नजर आ रहे है. इस फिल्म की कहानी उधम सिंह के जीवन पर बनी है. फिल्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जा रहा है.
आरआरआर
आरआरआर फिल्म का निर्देशन साउथ के सुपरहिट निर्देशक एसएस राजामौली ने किया है. आरआरआर में राम चरण, जूनियर एनटीआर,अजय देवगन और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आ रहे है. इसकी कहानी की अगर बात करे तो ये 1920 के दौर पर बनी है. आप से हॉटस्टार पर एंजॉय कर सकते है.
मणिकर्णिका
फिल्म मणिकर्णिका में दिखाया गया है कि कैसे झांसी की रानी ने अंग्रेजो के सामने झुकने से इनकार कर दिया था. यह फिल्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है.
Also Read- Oppenheimer OTT Release: होली की छुट्टियों में इस ओटीटी पर एंजॉय करें ओपेनहाइमर, वो भी बिल्कुल फ्री
चिटगांव
चिटगांव एक एतिहासिक वॉर पर बनी फिल्म है, इसका निर्माण बेदब्रत पाइन ने किया है. फिल्म में मनोज वाजपेयी और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आ रहे है. ब्रिटिश इंडिया के एक गांव पर बनी ये फिल्म आपको एप्पल टीवी पर मिल जाएगी.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस: भूले हुए नायक
नेताजी सुभाष चंद्र बोस: भूले हुए नायक साल 2004 में रिलीज की गई थी. इसे श्याम बेनेगल ने लिखा और निर्देशित किया गया है. इसमें सचिन खेडेकर, कुलभूषण खरबंदा, रजित कपूर, आरिफ जकारिया और दिव्या दत्ता लीड रोल में नजर आ रहे है. सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर बेस्ड ये फिल्म आपको यूट्यूब पर मिल जाएगी.
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह को साल 2002 में रिलीज किया गया था. यह एक बायोपिक फिल्म है, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है. अजय देवगन, सुशांत सिंह, डी. संतोष और अखिलेन्द्र मिश्रा अभिनीत फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
रंग दे बसंती
रंग दे बसंती साल 2006 में रिलीज की गई थी. राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने इसका निर्देशन किया है. फिल्म में आमिर खान, सिद्धार्थ नारायण, सोहा अली खान, कुणाल कपूर, माधवन, शरमन जोशी लीड रोल में नजर आ रहे है. आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
Also Read- Lootere OTT Release: हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘लुटेरे’ इस ओटीटी पर हुई रिलीज
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में