Flashback : जब राजू चायवाला लाफ्टर चैलेंज के लिए हो गए थे सेलेक्ट, कपिल शर्मा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था

Flashback : द कपिल शर्मा शो में राजू चायवाला के नाम से प्रसिद्ध चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा की यारी के किस्से सभी को पता हैं. दोनों स्कूल के जमाने के पक्के फ्रेंड हैं. अक्सर कपिल शर्मा के शो में चंदन प्रभाकर की खिंचाई ये बोलकर होती रहती है कि कपिल की दोस्ती की वजह से उन्हें शो में मौका मिलता रहता है. लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि रियलिटी शो लाफ्टर चैलेंज के तीसरे सीजन के अमृतसर ऑडिशन में राजू चायवाला यानी चंदन प्रभाकर को सेलेक्ट कर लिया था और वहीं कपिल शर्मा को रिजेक्ट कर दिया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2021 1:50 PM
an image

Flashback : द कपिल शर्मा शो में राजू चायवाला के नाम से प्रसिद्ध चंदन प्रभाकर और कपिल शर्मा की यारी के किस्से सभी को पता हैं. दोनों स्कूल के जमाने के पक्के फ्रेंड हैं. अक्सर कपिल शर्मा के शो में चंदन प्रभाकर की खिंचाई ये बोलकर होती रहती है कि कपिल की दोस्ती की वजह से उन्हें शो में मौका मिलता रहता है. लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि रियलिटी शो लाफ्टर चैलेंज के तीसरे सीजन के अमृतसर ऑडिशन में राजू चायवाला यानी चंदन प्रभाकर को सेलेक्ट कर लिया था और वहीं कपिल शर्मा को रिजेक्ट कर दिया गया था.

कपिल ने खुद इस बात का जिक्र अपने इंटरव्यू में किया है. कपिल मानना है कि ऑडिशन में तीन से चार मिनट मिलते हैं. उन्हें समझ नहीं आता है कि उतने समय में कोई अपने कॉमेडी के गुर को कैसे दिखा सकता है लेकिन कपिल हार मानने वालों में से नहीं थे. उन्हें उस रियलिटी शो का हिस्सा बनना ही था.

अमृतसर में रिजेक्ट हो जाने के बाद उन्होंने तय किया कि वे लाफ्टर चैलेंज के दिल्ली वाले ऑडिशन में भी किस्मत आजमाएंगे और वह दिल्ली ऑडिशन में चुने गए थे’. उसके लिए कपिल को बारिश में दिन भर भीगना पड़ा था तब शाम को उनका नंबर आया और इस बार उन्होंने न सिर्फ ऑडिशन को इम्प्रेस किया बल्कि शो के विजेता भी बने. उनके दोस्त चंदन ने शो में उन्हें उम्दा चुनौती भी दी थी. वे शो के फर्स्ट रनरअप घोषित हुए थे.

Also Read: Hrithik Roshan की एक चूक से खतरे में पड़ गयी थी अभय और फरहान की जान, देखें शूटिंग के दौरान ऐसा क्या हुआ था, VIDEO

गौरतलब है कि चंदन प्रभाकर उन्होंने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में विभिन्‍न भूमिकाएं निभाई थीं. कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर बचपन के दोस्त हैं और द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3, कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और द कपिल शर्मा शो में एक साथ काम किया. दोनों की जुगलबंदी को लोग खूब पसंद करते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version