Friday OTT Releases: इस शुक्रवार एंटरटेनमेंट का होगा विस्फोट, रिलीज हुई ये धांसू वेब सीरीज फिल्में, देखें लिस्ट

Friday OTT Releases: वीकेंड आते ही ओटीटी लवर्स नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने का इंतजार करते हैं. इस वीक भी कई धांसू ड्रामा आ रही है, जो दर्शकों को थ्रिलर से लेकर रोमांटिक और कोर्ट ड्रामा की झलक दिखाएगी. लिस्ट में हिट 3 से लेकर क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 और थुडारम शामिल है. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव पर एंजॉय कर सकते हैं.

By Ashish Lata | May 29, 2025 12:17 PM
an image

Friday OTT Releases: ओटीटी की दुनिया में हर दिन कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती है, जिसे दर्शक बड़े ही चाव से देखते हैं. इस वीक भी कई धमाकेदार ड्रामा दस्तक दे रहे हैं. जिसे अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार और सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय किया जा सकता है.

HIT 3

हिट 3 द थर्ड केस, शैलेश कोलानू की हिट द फर्स्ट केस और हिट द सकेंड केस का सीक्वल है. फिल्म एसपी अर्जुन सरकार की कहानी पर आधारित है, जो एक पुलिस वाला है और एक हत्या के रहस्य को सुलझाता है. इसमें नानी, श्रीनिधि शेट्टी, सूर्या श्रीनिवास, आदिल पाला और प्रतीक स्मिता पाटिल जैसे कलाकार हैं. इसे नेटफ्लिक्स पर एंजॉय किया जा सकता है.

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4

इस पॉपुलर वेब सीरीज में माधव मिश्रा अपने सबसे कठिन केस का सामना करने के लिए वापस लौटते हैं. एक ऐसी दुनिया में सेट जहां हर सच्चाई परतदार है और कुछ भी वैसा नहीं है जैसा दिखता है. सीरीज में पंकज त्रिपाठी, श्वेता बसु प्रसाद, मोहम्मद जीशान अय्यूब, आशा नेगी, पूरब कोहली, देशना दुगड़ जैसे कलाकार हैं. कोर्टरूम ड्रामा को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.

थुडारम

मोहनलाल, शोभना, प्रकाश वर्मा और बीनू पप्पू स्टारर क्राइम थ्रिलर जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला है. यह तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी.

कनखजूरा

कनखजूरा साल 2019 की इजराइली ड्रामा सीरीज मैगपाई का हिंदी रीमेक है. इसमें रोशन मैथ्यू, मोहित रैना, सारा जेन डायस, महेश शेट्टी, निनाद कामत, त्रिनेत्र हलधर, हीबा शाह और उषा नाडकर्णी जैसे कलाकार हैं. क्राइम थ्रिलर 30 मई को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी.

रेट्रो

यह फिल्म एक सुधरे हुए गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पत्नी से किए गए वादे को पूरा करने और एक शांत जीवन जीने के लिए दृढ़ संकल्पित है. सूर्या, पूजा हेगड़े, जयराम, जोजू जॉर्ज, करुणाकरण, नासर और प्रकाश राज स्टारर एक्शन कॉमेडी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

ए कम्प्लीट अननोन

ए कम्प्लीट अननोन गायक-गीतकार बॉब डायलन के शुरुआती जीवन की पड़ताल करता है, जिसमें उनकी पॉपुलैरिटी शामिल है. इसे 31 मई से जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Laughter Chefs 2: एली गोनी-रीम शेख के बाद शो में इस शख्स की हुई एंट्री, लगाएगी ग्लैमर का तड़का

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version