मॉडलिंग से शुरुआत
Chitrangada Singh Birthday: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस चित्रांगदा ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली से मॉडलिंग से की थी. दिल्ली की लेडी श्रीराम कॉलेज से होम साइंस में ग्रेजुएशन करने के दौरान ही उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा. कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने कई बड़े विज्ञापन किए, जिनसे उन्हें पब्लिक का ध्यान मिला. उनकी पहली पहचान 1998 में अल्ताफ राजा के एल्बम तुम तो ठहरे परदेसी से बनी. इस गाने ने उन्हें रातों-रात मशहूर कर दिया.
फिल्मों में एंट्री
चित्रांगदा ने बॉलीवुड में कदम रखा सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ (2005) से. इस फिल्म में उन्होंने के के मेनन और शाइनी आहूजा के साथ लीड रोल निभाया. फिल्म में उनकी अदाकारी को काफी सराहा गया और वो एक दमदार अभिनेत्री के रूप में उभरीं. इसके बाद उन्होंने 2008 में फिल्म सॉरी भाई में लीड रोल किया, जिसमें उनके साथ शरमन जोशी , शबाना आजमी और बोमन ईरानी भी थे.
रोमांटिक थ्रिलर और कॉमेडी
सुधीर मिश्रा के साथ फिर से काम करते हुए चित्रांगदा ने यें साली जिंदगी (2011) में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया. ये फिल्म उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. उसी साल, उन्होंने अक्षय कुमार के साथ ‘देसी बॉयज’ में काम किया, जो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
टीवी और ओटीटी पर छाई चित्रांगदा
फिल्मों के अलावा चित्रांगदा ने टीवी शो डी आई डी लिटिल मास्टर्स 4 में जज के रूप में भी काम किया. फिल्मों और टीवी के साथ-साथ उन्होंने ओटीटी पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. 2022 में आमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मॉडर्न लव मुंबई’ में उन्होंने अभिनय किया.
फिल्म प्रोडक्शन में कदम
चित्रांगदा ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि फिल्म प्रोडक्शन में भी कदम रखा. उन्होंने फिल्म ‘सूरमा’ का प्रोडक्शन किया, जो भारतीय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक है.
निजी जीवन
2001 में चित्रांगदा ने भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी की. उनके बेटे का नाम जोरावर है. कुछ सालों तक उनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी रही, लेकिन फिर उनके रिश्ते में दरार आ गई. 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया.
प्रभात खबर की पुरी टीम की तरफ से चित्रांगदा काई जन्मदिन कि मुबारकबाद, आपका आने वाला साल खुशियों से भर हुआ हो.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में