Gaurav khanna Net Worth: ‘अनुपमा’ फेम अनुज यानी गौरव खन्ना हैं करोड़ों के मालिक, हर एपिसोड के लिए लेते थे इतनी फीस
Gaurav khanna Net Worth: अनुपमा टीवी का सबसे ज्यादा पसंद करने वाला टीवी शो है. यह शो टीआरपी चार्ट में सबसे ऊपर रहता है. शो में अनुज की भूमिका गौरव खन्ना निभाते थे. आज आपको उनकी नेट वर्थ बताते हैं.
By Divya Keshri | March 7, 2025 1:42 PM
Gaurav khanna Net Worth: स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल अनुपमा दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है. टीवी की दुनिया में अनुपमा लगातार सबसे ज्यादा टीआरपी वाला शो बना हुआ है. शो साल 2020 में शुरू हुआ था और अब ये टीआरपी का किंग बना हुआ है. शो में रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना लीड रोल निभाते थे. हालांकि गौरव ने शो को अलविदा कह दिया है और इसका हिस्सा अब नहीं है. तो आइये हम जानते है कि अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले एक्टर कितने करोड़ के मालिक है.
कितने करोड़ के मालिक हैं गौरव खन्ना
राजन शाही के सीरियल अनुपमा में गौरव खन्ना, अनुज कपाड़िया का किरदार निभाते थे. शो में अनुपमा के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती थी. अनुज और अनु की जोड़ी को शो में खूब प्यार मिला. शो को छोड़ने के बाद भी दर्शक उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार गौरव खन्ना एक एपिसोड का 1.5 लाख रुपये चार्ज करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 79 करोड़ रुपये है. उनके पास 60 लाख रुपये की ऑडी ए6, 1.90 लाख रुपये की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 है.
टेलीविजन की दुनिया में कदम रखने से पहले गौरव खन्ना आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर के पोस्ट पर थे. इसके बाद गौरव ने अपना करियर एक्टिंग में बनाने का फैसला किया. शुरुआत में उन्होंने टीवी के ऐड में काम किया. उसके बाद वह कयामत नाम के शो में नजर आये. लेकिन इसमें वह लीड रोल में नहीं थे. इसके बाद उन्होंने सिद्धांत, मानो या न मानो, कुमकुम एक प्यारा सा बंधन जैसे शोज में काम किया. इसके बाद उन्हें मेरी डोली तेरी अंगना में लीड एक्टर का रोल मिला. अबतक उन्होंने ससुराल सिमर का, बालिका वधू, लाल इश्क जैसे शोज में काम किया है.