Home Entertainment Naagin 7: आयशा सिंह के साथ ये शख्स निभाएगा नागिन 7 में लीड रोल!

Naagin 7: आयशा सिंह के साथ ये शख्स निभाएगा नागिन 7 में लीड रोल!

0
Naagin 7: आयशा सिंह के साथ ये शख्स निभाएगा नागिन 7 में लीड रोल!

नागिन 7 इन दिनों लाइमलाइट में बना हुआ है. शो में लीड एक्टर-एक्ट्रेस कौन होंगे, इसे लेकर अलग-अलग नाम आ रहे है. सोशल मीडिया पर खबरें थी कि आयशा सिंह नागिन 7 में लीड रोल निभाएंगी. हालांकि बाद में सई फेम आयशा ने क्लियर किया कि वो इसमें काम नहीं कर रही है. फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट की मानें तो कास्टिंग टीम ने फिर से अपना विचार-मंथन शुरू कर दिया और आयशा सिंह के नाम पर चर्चा हो रही है. इस बार, यह अच्छे के लिए है. सूत्र ने कहा, “यह ऑडिशन और लुक टेस्ट पर निर्भर करेगा.”

Also Read: गदर 2 की सक्सेस के बाद 50 करोड़ फीस लेंगे सनी देओल? तारा सिंह ने कही बड़ी बात

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version