Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin सहित इन 6 शोज पर गिरी गाज? मेकर्स ने लिया बंद करने का फैसला, लिस्ट में कई पॉपुलर सीरियल्स भी शामिल

इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि ‘गुम है किसी के प्यार में’, ‘जादू तेरी नजर’, ‘एडवोकेट अंजली अवस्थी’ ऑफ एयर हो सकता है. इसके अलावा कुछ और शोज के नाम सामने आए है, जिसकी टीआरपी कुछ खास नहीं है. कहा जा रहा कि ये भी बंद हो सकते हैं.

By Divya Keshri | June 7, 2025 10:21 AM
an image

टीवी की दुनिया में अक्सर ऐसा होता है कि जो शोज परफॉर्म नहीं कर पाती, मेकर्स उसे बंद करने में थोड़ा भी वक्त नहीं निकालते. इस समय सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’, ‘जादू तेरी नजर’, ‘एडवोकेट अंजली अवस्थी’ दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि इन शोज के मेकर्स ने बड़ा कदम उठाया है और रिपोर्ट्स के अनुसार शोज को बंद करने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि इनकी कहानी अब दर्शकों को पहले जैसी रिलेटेबल नहीं लग रही है.

इन शोज पर लटकी तलवार

21वे हफ्ते ही टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है और अनुपमा एक बार फिर से इस लिस्ट में टॉप पर है. ये रिश्ता क्या कहलाता है और उड़ने की आशा भी लिस्ट में है. जादू तेरी नजर, गुम है किसी के प्यार में , भाग्यलक्ष्मी जैसे शोज को लगातार ट्रोलिंग और दर्शकों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. गॉसिप टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, भाग्यलक्ष्मी जल्द ही बंद हो जाएगी और ये एक नया शो तुम से तुम तक रिप्लेस करेगा. दूसरी तरफ भाविका शर्मा, परमा सिंह स्टारर गुम है किसी के प्यार में को 1.0 रेटिंग मिली थी. शो में जब से लीप आया है तब से ही इसकी टीआरपी गिर रही है. मेकर्स नये ट्विस्ट ला रहे हैं, लेकिन कुछ भी काम नहीं आ रहा.

एडवोकेट अंजली अवस्थी-जादू तेरी नजर होंगे ऑफ-एयर

सीरियल पॉकेट में आसमान को 0.7 रेटिंग मिली थी और इसमें अभिका मालाकार और फरमान हैदर ने मुख्य किरदार निभाया है. शो जल्द ही ऑफ-एयर होने वाला है. इसके अलावा वागले की दुनिया जो साल 2021 में शुरू हुआ था वह भी बंद होने वाला है. इस शो को 0.5 रेटिंग मिली है. शिव शक्ति-तप, त्याग और तांडव शो को 1.1 रेटिंग मिली है और रिपोर्ट्स की मानें तो शो भी बंद होने वाला है. एडवोकेट अंजली अवस्थी को 1.4 रेटिंग मिली है और जादू तेरी नजर को 1.3 रेटिंग मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों शो जुलाई के अंत में बंद हो जाएगा.

यह भी पढ़ें– Thug Life Cast Fees: कमल हासन की फिल्म में कौन ले रहा सबसे ज्यादा फीस? तृषा कृष्णन के हिस्से में आई सिर्फ इतनी रकम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version