Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: वैभवी हंकारे के बाद इस शख्स का कटा पत्ता, शो में नहीं आएंगी अब नजर, जानें नाम
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो 'गुम है किसी के प्यार में' मेकर्स ने वैभवी हंकारे का ट्रैक खत्म कर दिया है. अब शो में भाविका शर्मा की दमदार एंट्री हो चुकी है. कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है. इस बीच शो से एक और एक्ट्रेस का पत्ता कट गया.
By Divya Keshri | May 1, 2025 8:18 AM
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों अपने लेटेस्ट ट्रैक को लेकर चर्चा में है. सीरियल की लीड एक्ट्रेस को मेकर्स ने बदल दिया और उसकी जगह फिर से भाविका शर्मा को ले आया. शो से सिर्फ वैभवी हंकारे का पत्ता कटा है और सनम जौहर- परम सिंह शो में बने हुए हैं. भाविका की शो में दमदार एंट्री हो चुकी है और उनके आने से दर्शक काफी खुश है. मेकर्स भी उम्मीद जता रहे हैं कि शो की टीआरपी रेटिंग में भी सुधार आएगा. इस बीच अब सुनने में आ रहा है कि वैभवी के बाद शो से एक और शख्स का पत्ता कट गया है.
‘गुम है किसी के प्यार में’ से कटा इस एक्ट्रेस का पत्ता
‘गुम है किसी के प्यार में’ की एक्ट्रेस समीक्षा सूद अब शो में नहीं दिखेंगी. सूत्रों के अनुसार एक्ट्रेस शो को अलविदा कह सकती है. सीरियल में वह वैभवी हंकारे की बहन का किरदार निभाती थी. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों के अनुसार, उनके साथ ही उनके परिवार का ट्रैक भी खत्म हो जाएगा. समीक्षा का किरदार शो में काफी पसंद किया गया था. हालांकि उनके जाने से उनके चाहने वाले दुखी होंगे. वहीं, मेकर्स और ना ही एक्ट्रेस की तरफ से इसपर आधिकारिक रूप से कुछ कहा गया है.
तेजू और रजत की हो जाएगी मौत
‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया गया कि जंगल के पास एक एक्सीडेंट हो जाता है. एक्सीडेंट सीन पर नील आता है और पुलिस उसे तेजू के बॉडी के पास से रोकते हैं. वहां मौजूद रिपोर्ट्स बताते हैं कि वहां दो शव मिले हैं. इस बीच पुलिस की गाड़ी आती है और उससे सवी ठक्कर की एंट्री होती है. वह एक आईपीएस अफसर है और जंगल में मृतक की आईडी कार्ड देखती है. वह रजत की डेड बॉडी देखकर काफी भावुक हो जाती है.