Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin फेम आयशा सिंह सहित ये 5 स्टार्स टीवी पर कमबैक के लिए तैयार, अनुपमा को देंगे TRP में कड़ी टक्कर

टीवी एक्ट्रेस आयशा सिंह सहित ऐसे 5 स्टार्स है, जो टीवी पर कमबैक करने वाले हैं. लिस्ट में विजेंद्र कुमेरिया, टीवी एक्टर मिश्कत वर्मा, शिवाजी सातम, दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव का भी नाम शामिल है,

By Divya Keshri | November 12, 2024 2:51 PM
an image

गुम है किसी के प्यार में फेम आयशा सिंह जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाली है. आयशा को गुम है किसी के प्यार में शो छोड़े एक साल से ज्यादा हो गए है. अब नये अंदाज में वह दर्शकों को एंटरटेन करने वाली है. आयशा के अलावा ऐसे 5 टीवी स्टार्स है, जो टीवी पर कमबैक करने वाले हैं. लिस्ट में तेरी मेरी डोरियां फेम विजेंद्र कुमेरिया का भी नाम शामिल है.

विजेंद्र कुमेरिया किस शो में आएंगे नजर

विजेंद्र कुमेरिया आखिरी बार स्टार प्लस के शो तेरी मेरी डोरियां में नजर आए थे. अब वह सीरियल दीवानियत में नजर आएंगे. इसका प्रोमो सामने आ गया है, जिससे उनका लुक सामने आ चुका है. इसमें कृतिका सिंह यादव और नवनीत मलिक भी है.

किस सीरियल में दिखेंगी आयशा सिंह

गुम है किसी के प्यार में एक्ट्रेस आयशा सिंह सीरियल ‘मन्नत’ में नजर आएंगी. शो से उनका पहला लुक सामने आया था, जिसमें वह सलवार सूट पहने गुरुदारे में दिखी थी.

मिश्कत वर्मा का नया शो कौन सा है

टीवी एक्टर मिश्कत वर्मा को आखिरी बार ‘काव्या एक जज्बा एक जुनून’ में देखा गया था. शो में उनके साथ सुम्बुल तौकीर खान थी. अब मिश्कत शो ‘दोनों मिले इस तरह’ में दिखेंगे.

शिवाजी सातम किस शो से कर रहे वापसी

छह साल बाद शो सीआईडी 2 सोनी चैनल पर आने वाला है. शो से शिवाजी सातम, दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव टीवी पर वापसी कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि शो दिसंबर या अगले साल से शुरू होगा.

कृष्णा भारद्वाज किस शो में आएंगे नजर

टीवी एक्टर कृष्णा भारद्वाज तेनाली राम सीजन 2 में आएंगे. शो में सारे पुराने कास्ट होंगे. हालांकि कहा जा रहा है कु छ नये किरदार भी इसमें एंट्री लेंगे.

Also Read- Ayesha Singh: गुम है किसी के प्यार में की सई नये शो में आएंगी नजर, इस एक्टर संग लड़ाएंगी इश्क, फर्स्ट लुक वायरल

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अर्श-जिगर मिलकर रजत को कर देंगे परिवार से दूर, सवी नहीं आशिका को भाभी बताएगी तारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version