Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी के बाद रजत की भी होगी शो में एंट्री? जानिए लेटेस्ट रिपोर्ट क्या कह रही

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा की वापसी हो सकती है. कहा जा रहा है कि वह वैभवी हंकारे की जगह लेंगी. हालांकि इस बीच ऐसी भी चर्चा होने लगी कि हितेश भारद्वाज की भी वापसी हो सकती है.

By Divya Keshri | April 25, 2025 12:25 PM
feature

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: साल 2020 में शुरू हुआ टीवी शो गुम है किसी के प्यार में बहुत जल्दी दर्शकों के बीच पॉपुलर हो गया था. शुरुआत में इस शो की कहानी सई, विराट और पाखी के इर्द-गिर्द घूमती थी, जिनके किरदारों को नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा ने निभाया था. बाद में शो में लीप आया और भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह की एंट्री हुई. फिर एक और फ्रेशनेस लाने के लिए हितेश भारद्वाज को भाविका के अपोजिट लाया गया. कुछ समय बाद शो ने एक और लीप लिया और अब कहानी में परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर जैसे नए एक्टर्स की एंट्री हुई. अब खबरें हैं कि जल्द ही शो में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि वैभवी हंकारे की जगह एक बार फिर भाविका शर्मा ले सकती हैं. हालांकि इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह शो के फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज होगा.

गुम है किसी के प्यार में होगी हितेश भारद्वाज की एंट्री?

सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि भाविका शर्मा, वैभवी हंकारे की जगह गुम है किसी के प्यार में लेंगी. हालांकि मेकर्स ने अभी तक इस बारे में कुछ कंफर्म नहीं किया है. भाविका के शो में आने की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा होने लगी कि हितेश भारद्वाज भी शो में आएंगे. फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ”सूत्र ने बताया कि, हितेश आमी डाकिनी शो में लीड रोल निभा रहे हैं. वह सुपरनैचुरल ड्रामा की शूटिंग के लिए कोलकाता में है. ऐसे में वह वापस गुम है किसी के प्यार में वापसी कैसे करेंगे. ये सोच से भी बाहर है. वह प्रोडक्शन हाउस के साथ क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं, लेकिन वह शो में वापस नहीं आ रहे.”

गुम है किसी के प्यार में क्या दिखाया जाएगा

गुम है किसी के प्यार में के आगामी एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तेजू खुद को लीना और भूषण के बीच पाती है. नील आता है और कहता है कि वह अपनी पत्नी के साथ है. उसने तेजू से वादा किया था कि वह शादी के बाद उसके सिंगर बनने का सपना पूरा करेगा. इस बीच मुक्ता, तेजू और नील को फोन कर शादी की रस्मों के लिए उन्हें अपने घर बुलाती है. इसके परमिशन के लिए वह लीना को फोन करती है. लीना उसे बुरा भला कहती है और तेजू के बर्ताव के बारे में बताती है.

यहां पढ़ें- जाट बॉक्स ऑफिस किंग सनी देओल की ये 10 फिल्में कभी बड़े पर्दे तक नहीं पहुंच सकी, लिस्ट में नाम देखकर लगेगा झटका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version