Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की बहन हरिनी ने लीप के बाद शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- किसी भी चीज…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें जल्द ही लीप आने वाला है. जिसके बाद कई स्टारकास्ट सीरियल को अलविदा कहेंगे. अब अंकिता खरे ने शो छोड़ने पर चुप्पी तोड़ी है.
By Ashish Lata | December 23, 2024 11:09 AM
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट ट्रैक सवी और रजत की इर्द-गिर्द घूमता है. दोनों के बीच नोकझोंक देखने को मिल रही है. हालांकि दर्शकों को शायद कहानी पसंद नहीं आ रही है. इसलिए तो यह टीआरपी चार्ट में काफी कम रेटिंग हासिल कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही शो एक लीप लेने वाला है. जिसके बाद कई स्टारकास्ट की छुट्टी होगी. इसमें अंकिता खरे का नाम भी शामिल है.
क्या लीप के बाद अंकिता खरे गुम है किसी के प्यार में को कहेंगी अलविदा
अंकिता खरे हिट ड्रामा सीरीज में हरिनी की भूमिका निभाती है, जो सवी की बहन है. साल 2023 में लीप आने के बाद से ही अंकिता शो का हिस्सा बनी हुई हैं. हाल ही में ऐसी अफवाहें थीं कि अंकिता शो छोड़ रही हैं. टेलीचक्कर से बात करते हुए अब एक्ट्रेस ने कहा, ”मैं अभी किसी भी चीज पर कमेंट नहीं करना चाहती हूं. बस मैं ऑफिशियल पुष्टि का इंतजार कर रही हूं.”
भाविका शर्मा ने लीप को लेकर बात की
गुम है किसी के प्यार में लीप आने और भाविका शर्मा के शो छोड़ने की अफवाहें भी जोरो पर है. एक्ट्रेस ने इंडियन फोरम संग बात करते हुए इसपर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, ”लीप के बारे में मैंने भी मीडिया में ही पढ़ा है. हमें प्रोडक्शन हाउस से इस तरह की किसी भी बात के बारे में सूचित नहीं किया है और इसके बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है.”