Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो की गिरती टीआरपी पर रजत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- नये जेनरेशन के स्टार्स…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में की टीआरपी काफी कम हो गई है. शो की नयी कहानी दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पा रही. अब इसपर शो में रजत का रोल निभा रहे हितेश भारद्वाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
By Divya Keshri | March 3, 2025 9:28 AM
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में साल 2020 में शुरू हुआ था और अभी कुछ महीने पहले ही इसमें लीप आया था. लीप के बाद भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज के किरदार को खत्म कर दिया गया. अब उनकी जगह वैभवी हंकारे, सनम जौहर और परम सिंह ने ले लिया है. भले ही शो की कहानी नयी हो गई है, लेकिन ये दर्शकों को पसंद नहीं आ रही. शो की टीआरपी लगातार घट रही है और अब टीआरपी लिस्ट में ये दसवें नंबर पर आ गया है. गिरती टीआरपी को लेकर हितेश ने रिएक्ट किया है.
गुम है किसी के प्यार में की गिरती टीआरपी पर क्या कहा हितेश भारद्वाज ने?
गुम है किसी के प्यार में के फैंस सोशल मीडिया पर सवी और रजत को शो में वापस लाने की मांग कर रहे. टेली टॉक से बात करते हुए हितेश भारद्वाज ने कहा कि वह टीआरपी पर बात नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें जो भी मिला है वह फैंस के प्यार से मिला है. हालांकि उनका मानना है कि नये जेनरेशन के स्टार्स काफी अच्छे हैं. उन्हें लगता है कि सनम, परम और सब काफी टैलेंटेड है और स्क्रिप्ट काफी अच्छी है. उन्होंने कहा, एक किरदार, शो और अभिनेताओं के साथ एक लगाव होता है. अगर आप टीआरपी देखते हैं, तो आप कई चीजें हिली भी पाएंगे. लेकिन मैं एक्टर के नजरिये से सोचना पसंद करता हूं और परम मेरे सीनियर है. उन्होंने काफी अच्छा काम किया है और लोग उन्हें जल्दी स्वीकार कर लेंगे.
हितेश भारद्वाज ने पिंकविला से बात करते हुए अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि, मैंने अभी तक किसी प्रोजेक्ट पर साइन नहीं किया है, लेकिन मैं अभी फिलहाल कुछ स्क्रिप्ट पढ़ रहा हूं. नॉन फिक्शन में भी कुछ है और मैं उसे एक्सप्लोर कर रहा हूं. मैं फिगर आउट कर रहा हूं मैं कैसे अपने दर्शकों के लिए कुछ अच्छा कर सकता हूं. जब भी मैं स्क्रीन पर लौटूंगा तो मैं ये श्योर करूंगा कि मैं अपने फैंस और लोगों को निराश ना करूं. मैं कुछ अच्छा उन्हें दूंगा.