Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो के ऑफ-एयर होने पर परम सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बताई अंदर की वजह, कहा- पिछले ट्रैक से…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार इस महीने बस टीवी पर नजर आएगा. शो बंद हो रहा है और इसमें भाविका शर्मा और परम सिंह मुख्य रोल निभा रहे हैं. परम ने कंफर्म कर दिया कि शो ऑफ एयर होगा. एक्टर ने शो के बंद होने के पीछे की वजह भी बताई.
By Divya Keshri | July 1, 2025 1:48 PM
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार ऑफ एयर हो रहा है. शो मसाल 2020 में शुरू हुआ था और अब इस महीने बंद हो रहा है. शो में कई सारे लीप आए, लेकिन कहानी से दर्शकों का ध्यान नहीं हटा. हालांकि जब मेकर्स एक और लीप लाए और उसमें वैभवी हंकारे, परम सिंह और सनम जौहर की एंट्री हुई तो शो की टीआरपी में गिरावट देखी गई. अब परम ने कंफर्म कर दिया कि शो बंद होगा. इसके पीछे की ठोस वजह भी एक्टर ने बताई.
परम सिंह ने कहा- शो की टीआरपी…
परम सिंह और भाविका शर्मा ने गुम है किसी के प्यार के आखिरी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर ली है. परम ने गॉसिप्स टीवी से बात करते हुए कहा, हां, शो बंद होने वाला है. टीआरपी में कमी इसलिए आई क्योंकि मौजूदा ट्रैक का पिछले ट्रैक से बहुत कम कनेक्शन था. हमें इस बारे में कुछ वीक पहले अंदाजा हो गया था, लेकिन इसे लेकर कोई फाइनल अनाउंसमेंट नहीं हुआ था. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि शो को जल्दी खत्म करने के चक्कर में चैनल ने 18 एपिसोड हटा दिए. शो में दिखाया जाएगा कि नील और सवी सिर्फ दोस्त बनकर ही रहेंगे.
जानें क्या दिखाया जाएगा लेटेस्ट एपिसोड में
गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी और नील की देखभाल करते समय अचानक गोविंद गिर जाता है. नील, गोविंद की प्लस चेक करता है. वह उसे सीपीआर देता है और सवी को एम्बुलेंस बुलाने के लिए कहता है. गोविंद को होश आ जाता है. सवी, नील को उसकी मदद करते देख काफी प्रभावित होती है. वह याद करती है कि कैसे उसका सपना भी एक डॉक्टर बनने का था. वह अपने मन में सोचती है कि काश नील की मेमोरी फिर से वापस आ जाए.