Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नील ने शो की लगातार गिरती TRP पर तोड़ी चुप्पी, कहा- दर्शकों को ट्रैक…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा और परम सिंह स्टारर गुम है किसी के प्यार में अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. हालांकि टीआरपी रेटिंग में इसके नंबर्स लगातार गिर रहे हैं. अब नील ने इसपर बात की और बताया कि दर्शक क्या चाहते हैं.

By Ashish Lata | June 6, 2025 6:45 AM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में टीवी के टॉप सीरियल में से एक है. एक वक्त था, जब इसकी कहानी को खूब किया जा रहा था. हालांकि इसमें अचानक से लीप आया और नील, तेजस्विनी और रुतुराज के किरदार में परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर की एंट्री हुई. तीनों की कहानी से दर्शक जुड़ नहीं पाए और हर हफ्ते के साथ इसकी टीआरपी गिरती चली गई. हाल ही के दिनों में तेजस्विनी की मौत हो गई और सावी की फिर से एंट्री हुई. उन्होंने एसीपी सावी ठक्कर के रूप में वापसी की. बावजूद इसके रेटिंग में कोई सुधार नहीं हुआ. यह अभी भी टॉप 10 से बाहर है. अब नील ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

टीआरपी नंबरों में उतार-चढ़ाव पर परम सिंह क्या बोले

सवी और नील की नई जोड़ी भी नंबर वापस लाने में विफल रही है. अब, परम सिंह ने गुम है किसी के प्यार में की टीआरपी संख्या में उतार-चढ़ाव के बारे में बात की. उन्होंने बॉलीवुडलाइफ से कहा, “यह एक अच्छा एहसास है, जब हम जो कड़ी मेहनत करते हैं, वह नंबरों में तब्दील हो जाती है और टीआरपी में वृद्धि हमेशा हमें बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करती है. रेटिंग में उतार-चढ़ाव की प्रकृति होती है और जो एक हफ्ते में काम करता है, वह अगले में काम नहीं कर सकता है. यह दर्शकों की रुचि और ट्रैक उनको पसंद आ रहा है या नहीं, इसपर निर्भर करता है. मैं पर्सनली सिर्फ अच्छा काम करने पर फोकस करता हूं.”

तेजस्विनी की मौत के बाद नील के किरदार में आए बदलाव पर क्या बोले परम सिंह

परम ने तेजस्विनी की मौत के बाद अपने किरदार में आए बदलाव के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “वास्तव में, नील का किरदार निश्चित रूप से बदल गया है और ईमानदारी से कहूं तो यह कभी आसान नहीं होता. एक अभिनेता के तौर पर आप लगातार अपने किरदार में गहराई से उतरने की कोशिश कर रहे होते हैं. मैं हमेशा उनके व्यक्तित्व को समझने के नए तरीके खोजता रहता हूं, अलग-अलग चीजें आजमाता हूं और हर सीन के साथ नील की नई परतें खोजता हूं. मेरा मानना ​​है कि जब तक शो ऑन एयर है, तब तक नील को समझने की यह एक निरंतर यात्रा होगी.”

यह भी पढ़ें- Housefull 5 Review: अक्षय कुमार की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, टिकट बुक करने से पहले जानें पास हुई या फेल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version