Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा संग काम करने पर परम सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में वैभवी हंकारे की जगह भाविका शर्मा आ चुकी है. भाविका और परम सिंह की जोड़ी दर्शकों को अब पसंद आने लगी है. शो में नील सवी की बेटी से क्लोज हो रहा है और उसकी मासूमियत पर दिल हार गया है. इस बीच परम ने भाविका संग काम करने पर बात की है.

By Divya Keshri | May 27, 2025 2:45 PM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में जब अचानक मेकर्स ने वैभवी हंकारे का ट्रैक खत्म कर दिया तो दर्शक चौंक गए. अब शो में उनकी जगह भाविका शर्मा ने ले लिया है. कुछ दिनों में सीरियल में काफी बदलाव आया है. अब वैभवी के साथ मेकर्स ने परम सिंह यानी नील की जोड़ी बना दी है. दोनों की कहानी अभी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. दूसरी तरफ सनम जौहर का ट्रैक खत्म होने वाला है, ऐसी चर्चा हो रही है. पहले जहां परम, वैभवी के साथ काम कर रहे थे और अब भाविका के साथ काम कर रहे है. इस बीच उन्होंने सवी संग काम करने के अपने अनुभव को लेकर बात की.

भाविका शर्मा संग अपनी केमेस्ट्री को लेकर क्या बोले परम सिंह?

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जा रहा कि नील, सवी की बेटी से काफी क्लोज है और इस वजह से वह सवी से मिलता रहता है. परम सिंह ने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में भाविका शर्मा संग अपनी केमेस्ट्री को लेकर कहा कि उनके साथ काम करना काफी पॉजिटिव है. अभी तक हमारे उतने सीन साथ में नहीं हुए है, लेकिन जितनी भी हमारी बात हुई है वह अच्छी रही है. सेट पर एक अच्छा, सहयोगी माहौल है और मैं उनके साथ अधिक हाई-इंटेंसिटी और ड्रैमेटिक सीन का इंतजार कर रहा हूं, जहां हमारी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दिखे.

परम सिंह ने कहा- जब तक शो ऑन एयर है…

परम सिंह ने अपने किरदार नील के बारे में बताया जो तेजू की मौत के बाद बदल गया है. परम ने कहा कि हां नील का कैरेक्टर बदल गया है और ये आसान नहीं था. एक एक्टर के तौर पर आप लगातार अपनी भूमिका में गहराई से उतरने की कोशिश करते है और कभी-कभी ये खोजने का प्रोसेस कभी खत्म नहीं होता. मैं हमेशा नये तरीकों को खोजता हूं ताकि नील के किरदार में लेयर्स ला सकूं. मेरा मानना है कि जब तक शो ऑन एयर है, तब तक नील को समझने की यह एक जर्नी चलती रहेगी.

यह भी पढ़ें Movie Release in June: इन 6 फिल्मों से जून होगा ब्लॉकबस्टर, टिकट खिड़की पर मचेगा तूफान, थिएटर्स में लगेगा मेला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version