Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रजत ने शो में लीप के बाद नए स्टारकास्ट को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- जो भी मैं देख…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin गुम है किसी के प्यार में अब फ्रेश कहानी के साथ आगे बढ़ रही है. भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज ने शो छोड़ दिया है. अब उन्होंने नए स्टारकास्ट को लेकर बात की.

By Ashish Lata | February 22, 2025 12:21 PM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में के मेकर्स ने कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट लाने के लिए हाल ही में लीप पेश किया. जिसके बाद हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा जैसे स्टार्स ने शो को छोड़ दिया और सनम जौहर, परम सिंह और वैभवी हंकारे की एंट्री हुई है. तीनों अपनी लव ट्रायंगल से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. अब रजत की भूमिका निभाने वाले हितेश ने नए स्टारकास्ट को लेकर चुप्पी तोड़ी है.

हितेश भारद्वाज ने लीप के बाद नए स्टारकास्ट को लेकर की बात

हितेश भारद्वाज अब शो का हिस्सा नहीं है. ऐसे में उन्होंने अब टेलीचक्कर संग बात करते हुए नए लीड्स को लेकर अपनी राय दी. उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, मैंने कोई एपिसोड नहीं देखा है. शो से बाहर आने के बाद मैं छुट्टियां मना रहा था. फिर में बीमार पड़ गया. मैं ठीक हो रहा हूं लेकिन ईमानदारी से कहूं तो, जो भी मैं देख रहा हूं इंस्टाग्राम पर, अच्छा लग रहा है.”

हितेश ने रजत के कैरेक्टर को प्यार देने के लिए दिया धन्यवाद

एक्टर ने आगे कहा, ”गुम है किसी के प्यार में दर्शकों ने जैसे रजत ठक्कर को अपनाया, वैसे ही नए स्टार्स को भी अपनाएंगे. शो के फैंस इतने प्यारे हैं कि अगर उन्हें कुछ चीज अच्छा लगेगा, तो उसे जरूर स्वीकार करेंगे. ये मेरा व्यक्तिगत अनुभव है. मैं जब आया था तब बहुत डरा हुआ था, लेकिन उन्होंने जिस तरह से मुझे एक्सेप्ट किया और प्यार किया है आज तक मेरे डीएम भरे रहते हैं. मैं हमेशा इसका आभारी हूं.”

गुम है किसी के प्यार में के आज के एपिसोड में क्या हुआ खास

गुम है किसी के प्यार में के आज रात के एपिसोड में, नील तेजू से सवाल करता है कि मोहित को दिल का दौरा कैसे पड़ सकता है, जबकि उसने उससे एक रात पहले ही बात की थी. जब तेजू ने उनकी बातचीत के बारे में पूछा, तो नील ने उसे आश्वासन दिया कि वह सही समय आने पर इसका खुलासा करेगा.

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के नील ने खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- खुद को ऐसा…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version