Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: तेजू को फंसाने के पीछे है ये शख्स मास्टरमाइंड, नील के सामने किया खुलासा
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि नील के सामने सच्चाई आती है कि आखिर किसने तेजू को फंसाया था. वह ऋतुराज को सारी सच्चाई बताने के लिए कहता है. वह कहता है उसे इस बारे में कुछ नहीं मालूम.
By Divya Keshri | May 20, 2025 8:07 AM
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी को एसीपी के पोस्ट से हटा दिया गया है और ठक्कर परिवार इस बात से काफी खुश है. सवी अपने पति के असली अपराधी को पकड़ने के लिए अपनी छानबीन कर रही है. जैसे -जैसे जांच होती है, वैसे-वैसे नील के सामने ये राज खुलता है कि ऋतुराज ने ही सबकुछ किया है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नील, ऋतुराज से सच्चाई पूछता है. वह पूरे परिवार को हॉल में जमा करता है और ऋतुराज को एक कुर्सी पर बैठाता है. वह पुराने दिनों के बारे में उससे बात करता है कहता है कि उसने उसे धोखा क्यों दिया.
ऋतुराज है असली मास्टरमाइंड
नील गुस्से में ऋतुराज का कॉलर पकड़ लेता है और उसपर चिल्लाता है. ऋतुराज सारे आरोपों को मानने से इनकार कर देता है और कहता है कि उसने कुछ नहीं किया है. नील उसे सच्चाई बताने के लिए कहता है और उसे थप्पड़ मारता है. ऋतुराज फाइनली टूट जाता है और सभी आरोपों को स्वीकार कर लेता है. वह एडमिट करता है उसने तेजू को फंसाने की कोशिश की. उसने कहा कि उसने ऐसा दिखाया कि तेजू ने उसे अप्रोच किया था, जबकि ऐसा कुछ नहीं था.
ऋतुराज ने बताया कि उसने तेजू को क्यों फंसाया
ऋतुराज ने बताया कि उस दिन नंदिनी को उसने अपने कमरे में आते देखा और इस मौके का इस्तेमाल उसने तेजू की इमेज खराब करने में लगाया. वह चाहता था हर कोई तेजू को गलत समझे. ऋतुराज एडमिट करता है कि वह तेजू को अपनी जिंदगी में वापस लाना चाहता था और इसके लिए वह कुछ भी कर सकता था. इसलिए उसने ये सब किया. ऋतुराज की सच्चाई जानकर पूरा परिवार हैरान हो जाता है. किसी को यकीन नहीं होता कि उसने ऐसा किया.