Home Badi Khabar Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सचिन श्रॉफ की इंट्री से शो में आयेगा नया मोड़, निभायेंगे ये अहम किरदार

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सचिन श्रॉफ की इंट्री से शो में आयेगा नया मोड़, निभायेंगे ये अहम किरदार

0
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सचिन श्रॉफ की इंट्री से शो में आयेगा नया मोड़, निभायेंगे ये अहम किरदार

टेलीविजन शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इस समय सबसे लोकप्रिय शो में से एक है. शो ने पिछले एक साल से टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 शोज में अपनी पोजिशन बरकरार रखी है. इस शो में नील भट्ट, ऐश्वर्या सिंह और आयशा सिंह मुख्य भूमिका में हैं. टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता सचिन श्रॉफ जल्द ही शो में एंट्री करेंगे, जो कहानी में एक नया मोड़ लाएगा.

सूत्रों के मुताबिक, होली सेलिब्रेशन के बाद सचिन श्रॉफ शो में एंट्री करेंगे. जाहिर है, वह शिवानी (तन्वी ठक्कर) की मंगेतर की भूमिका निभाएंगे. सचिन को सिंदूर तेरे नाम का, सात फेरे: सलोनी का सफर, नाम गम जाएगा, शगुन और परमावतार श्री कृष्ण में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है. उन्हें आखिरी बार बॉबी देओल की लोकप्रिय वेब सीरीज आश्रम में देखा गया था.

यह शो स्टार जलशा की बंगाली सीरीज कुसुम डोला का रीमेक है और इसे जनता द्वारा पसंद किया जाता है. यह कॉकक्रो एंटरटेनमेंट और शाका फिल्म्स द्वारा निर्मित है. वे वर्तमान में कलर्स पर छोटी सरदारनी, सोनी टीवी पर कामना और स्टार प्लस पर कभी कभी इत्तेफाक से जैसे लोकप्रिय शो का निर्माण करते हैं.

सचिन श्रॉफ ने पहले अभिनेत्री जूही परमार से शादी की थी, लेकिन 2018 में दोनों का तलाक हो गया. उन्होंने ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में साझा किया था, “तलाक आपसी सहमति से, सौहार्दपूर्ण और सम्मानजनक तरीके से हुआ. दुर्भाग्य से, जूही ने सार्वजनिक रूप से माना वह कभी भी मुझसे प्यार नहीं करती थी. एकतरफा रिश्ते शुरू से ही बर्बाद होते हैं. यह कहा गया है, ‘कभी प्यार न करने से बेहतर है कि प्यार किया जाए और खो दिया जाए’. लेकिन सच्चाई यह है कि प्रेमविहीन विवाह में दुख होता है.मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया जिससे जूही मुझसे प्यार करें.”

Also Read: RRR की सफलता देख राजामौली की फैन हुईं कंगना रनौत, बोलीं- सबसे महान भारतीय फिल्म निर्देशक…

गौरतलब है कि, ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि साईं नोटिस करेगी कि शिवानी एक मिस्ट्री मैन राजीव के कारण बहुत तनाव में है. वह उसे लेटर लिखता है और उसे तोहफे भी भेजता है. हालांकि राजीव के इन खत का शिवानी कोई जवाब नहीं देती और पूरी तरह से इग्नोर करती है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version