Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी ने अपकमिंग ट्रैक को लेकर खोले कई राज, बोली- अनुभव की एंट्री ने…
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में शीजान खान की एंट्री हुई है. एक्टर अनुभव के किरादर में नजर आ रहे हैं. अब भाविका शर्मा ने शो के अपकमिंग ट्रैक पर से पर्दा उठाया है.
By Ashish Lata | December 17, 2024 1:23 PM
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में अपनी आकर्षक कहानी से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो का लेटेस्ट ट्रैक सवी और रजत के बीच तीखी नोकझोंक को दिखाता है. हाल ही में शीजान खान की एंट्री हुई है, जो अनुभव का किरदार निभा रहे हैं. वह और सवी कॉलेज के टाइम में काफी अच्छे दोस्त थे और उन्होंने एक दूसरे से शादी करने का वादा भी किया था. अब अचानक उनका आना रजत के लिए प्रोब्लम बन गया है, क्योंकि उसे अपनी वाइफ को किसी और के साथ देखकर जलन हो रही है.
भाविका शर्मा ने अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा
गुम है किसी के प्यार में के अकपमिंग ट्विस्ट को लेकर सवी उर्फ भाविका शर्मा ने कहा, “एक नया और ताजा ट्रैक आ रहा है और मैं दर्शकों को ये एक्सपीरियंस करते देखने के लिए एक्साइटेड हूं. शीजान खान इसमें भूमिका निभाते नजर आएंगे.” एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”अनुभव का किरदार सवी से परिचित है. सवी के जीवन में उनकी एंट्री निश्चित रूप से चीजों को दिलचस्प बना देगी. दर्शक सवी और रजत के जीवन में कुछ दिलचस्प बदलाव देखने की उम्मीद कर सकते हैं. शो में कुछ अमेजिंग मोड़ आएंगे और यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुभव की उपस्थिति कैरेक्टर्स के लिए क्या बदलाव लाती है.”
शीजान खान की एंट्री दर्शकों की बढ़ाएगी एक्साइटमेंट
भाविका ने आगे कहा कि नई एंट्री क्या रजत और सवी को करीब लाएगी. मैं आगे के एपिसोड्स के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हूं. यह रोमांचक नया ट्रैक दर्शकों को बांधे रखने का वादा करता है, क्योंकि नए संघर्ष सामने आते हैं. राजेश राम सिंह, पिया बाजपेयी, प्रदीप कुमार और शाइका परवीन की ओर से निर्मित गुम है किसी के प्यार में सोमवार से रविवार रात 8 बजे स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होता है.