GOAT: ओटीटी पर ‘गोट’ के एक्सटेंडेड कट के रिलीज को लेकर वेंकट प्रभु ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत सारे VFX…
तलपति विजय की फिल्म 'गोट' करीब एक महीने तक सिनेमाघरों में चली, अब मूवी ओटीटी पर रिलीज हो गई है. फिल्म के ओटीटी पर एक्सटेंडेड कट को लेकर वेंकट प्रभु ने बात की.
By Divya Keshri | October 3, 2024 2:48 PM
GOAT OTT Release: तलपति की फिल्म ‘गोट’ 5 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ये ओटीटी पर आज से स्ट्रीम हो रही है. साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर मूवी में तलपति के अलावा फिल्म में थलपति विजय, प्रभु देवा, मोहन प्रमुख, मीनाक्षी चौधरी, प्रशांत त्यागराजन, स्नेहा प्रसन्ना ने काम किया है. वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित मूवी अगर आपने सिनेमाघरों में नहीं देखा, तो घर बैठे ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं. अब फैंस जानने के लिए बेताब है कि फिल्म का एक्सटेंडेड कट कब रिलीज होगा.
द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रही स्ट्रीम
निर्देशक वेंकट प्रभु ने ‘गोट’ के एक्सटेंडेड कट के रिलीज को लेकर अपडेट शेयर किया. उन्होंने बताया कि थियेट्रिकल वर्जन नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है. वेंकट ने लिखा, घर पर थियेट्रिकल वर्जन का एंजॉय करें.
कब द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का एक्सटेंडेड कट होगा रिलीज
फैंस ने निर्देशक वेंकट प्रभु से गोट के एक्सटेंडेड कट के रिलीज को लेकर सवाल किया. इसपर डायरेक्टर ने कहा, “निर्देशक के कट के लिए बहुत सारे वीएफएक्स और फाइनल काम की आवश्यकता है दोस्तों. इस वजह से मैं अपने निर्माताओं @AGS_production से बात करूंगा और इसे आने वाले फ्यूचर में डिलीट किए गए सीन या एक्सटेंडेड कट के रूप में रिलीज करूंगा. फिलहाल अब इस वर्जन का आनंद लें.”
गोट ने अबतक किया कितना कलेक्शन
गोट ने 24वें दिन तक दुनिया भर में 450.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. जिसमें भारत में करीब इसने 293.35 करोड़ और विदेशों से 156 करोड़ की कमाई की. उम्मीद है इसकी कमाई जल्द ही 455 करोड़ रुपये पार कर जाएगी. गौरतलब है कि फिल्म पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है. इसने लियो, जेलर, पोन्नियिन सेल्वन, रोबोट 2.0 जैसी मूवीज को पीछे छोड़ दिया.