Govinda Net Worth: इतने करोड़ के मालिक हैं गोविंदा, पत्नी संग तलाक को लेकर बटोर रहे सुर्खियां

Govinda Net Worth: बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' गोविंदा अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हैं और बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे मशहूर अभिनेता भी हैं. वह अपनी कई सफल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. आइये एक नजर डालते हैं उनके नेटवर्थ पर.

By Ashish Lata | February 25, 2025 3:29 PM
an image

Govinda Net Worth: बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा कथित तौर पर शादी के 37 साल बाद तलाक की ओर बढ़ रहे हैं. हालांकि जोड़े ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अटकलें तेज हो गई हैं. हालांकि एक्टर के सेक्रेटरी ने दावों को खारिज कर दिया है और इसे बकवास बताया. उन्होंने कहा कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है. आइये एक नजर डालते हैं उनकी नेटवर्थ पर.

गोविंदा की कितनी है कुल संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा की कुल संपत्ति 18 मिलियन डॉलर यानी 150 करोड़ रुपये के करीब है. गोविंदा की इनकम कई स्रोतों से आती है, जिसमें उनका सफल फिल्मी करियर, ब्रांड विज्ञापन और रियल एस्टेट निवेश शामिल हैं. बॉलीवुड स्टार के रूप में उनकी लोकप्रियता अभी भी बरकरार है, क्योंकि वह विभिन्न कई शोज में नजर आते हैं.

कितनी है गोविंदा की सलाना कमाई

‘हीरो नंबर 1’ के नाम से मशहूर गोविंदा की सालाना कमाई करीब 12 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है, जहां वह कथित तौर पर प्रति डील लगभग 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. फिल्म में अभिनय की बात आती है, तो गोविंदा प्रति प्रोजेक्ट 5-6 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं.

गोविंदा के पास हैं यह संपत्तियां

अपने अभिनय करियर के अलावा, गोविंदा के पास मुंबई में कई संपत्तियां हैं. अभिनेता के पास शहर में दो खूबसूरत घर हैं, एक जुहू के केडिया पार्क में और दूसरा मड आईलैंड में. कथित तौर पर इन संपत्तियों की कीमत लगभग 16 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, गोविंदा ने कई रियल एस्टेट में भी निवेश किए हैं, जिससे उन्हें अपनी वित्तीय स्थिति मजबूत करने में मदद मिली है.

गोविंदा का कार कलेक्शन

गोविंदा के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास हुंडई क्रेटा, टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, मर्सिडीज C220D और मर्सिडीज बेंज GLC जैसी गाड़ियां शामिल हैं. क्या आप जानते हैं गोविंदा एक प्रशिक्षित भारतीय शास्त्रीय नर्तक हैं? दिलचस्प बात यह है कि एक बार उन्हें 15 साल की उम्र में राजश्री स्टूडियोज ने रिजेक्ट कर दिया था.

क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version