Gullak Season 4 OTT Release Date: इंतजार खत्म… सोनी लिव पर इस दिन रिलीज हो रही है गुल्लक 4, जानें क्या होगी कहानी

Gullak Season 4 OTT Release Date: मिश्रा परिवार गुल्लक के चौथे सीजन के साथ वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है. पॉपुलर वेब सीरीज सोनी लिव पर 7 जून से स्ट्रीम होगी. इसमें दर्शकों को पेरेंटिंग और एडल्टहुड की लड़ाई देखने को मिलेगी.

By Ashish Lata | June 7, 2024 3:36 PM
an image

Gullak Season 4 OTT Release Date: बहुचर्चित मिश्रा परिवार अपने ‘नए किस्से’ के साथ वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार है. तीन बेहद सफल सीजन के बाद, गुल्लक अपने बिल्कुल नए सीजन के साथ लौट रहा है.

श्रेयांश पांडे की ओर से निर्मित और निर्देशित, यह टीवीएफ शो अपनी भरोसेमंद कहानी और स्टारकास्ट के पावर-पैक परफॉर्मेंस के कारण अक्सर चर्चा में बना रहता है.

Also Read- Maidaan OTT release: अजय देवगन की मैदान इस ओटीटी पर हुई रिलीज, नोट कर लें डेट-टाइम

ओजी मिश्रा परिवार के सदस्य अपनी-अपनी भूमिकाओं को दोहरा रहे हैं. जमील खान ने संतोष मिश्रा की भूमिका निभाई है, गीतांजलि कुलकर्णी को शांति मिश्रा के रूप में देखा गया है.

जबकि विभव राज गुप्ता ने अन्नू उर्फ ​​​​आनंद मिश्रा के रोल में नजर आ रहे हैं. इधर अमन मिश्रा का कैरेक्टर हर्ष मायर की ओर से निभाया गया है. हेली शाह इस सीजन में बेहद पसंदीदा कलाकारों में शामिल हो गई हैं, जिससे कलाकारों की टोली में उत्साह बढ़ गया है.

चौथे सीजन में, फैंस को मिश्रा परिवार में पेरेंटिंग और एडल्टहुड की लड़ाई देखने को मिलेगी. संतोष, शांति और अन्नू ने अमन को सही रास्ते पर वापस लाने का फैसला किया, क्योंकि बड़ा होने के बाद गलत रास्ते पर चला जाता है.

Also Read- Mirzapur 3 से लेकर Aashram 4 तक, इन ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज के इंतजार में नजरें बिछाये हुए हैं दर्शक

अगर आप भी गुल्लक सीजन 4 देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं, तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 7 जून से देखा जा सकता है.

सोनी लिव ने इंस्टाग्राम पर सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “लेकर पेरेंटिंग के कुछ खास किस्से, आ रही हैं शांति मिश्रा. #GullakS4 7 जून से विशेष रूप से सोनी लिव पर स्ट्रीमिंग.”

Also Read- OTT Releases This Week: गर्मी की वजह से नहीं जा पा रहे हैं बाहर, तो वीकेंड में देख डालें ये नई रिलीज फिल्में और वेब सीरीज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version