Gunaa Re-Release: कमल हसन की फेमस फिल्म फिल्म गुना को 29 नवंबर 2024 को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. पहले यह फिल्म 21 जून 2024 को आने वाली थी, लेकिन कॉपीराइट विवाद के चलते इसकी रिलीज टाल दी गई थी. सितंबर 2024 में अदालत ने फिल्म की रिलीज पर लगा बैन हटा दिया और अब नई तारीख तय की गई है.
गुना की कहानी क्या है?
फिल्म की कहानी एक आदमी गुना (कमल हासन) की है, जो मानसिक अस्पताल से बाहर आया है. गुना को लगता है कि उसकी पत्नी अभिरामी देवी का अवतार है, जिसे वह हमेशा ढूंढता रहता है. एक दिन उसे रोहिणी (रोशिनी) नाम की एक लड़की मिलती है, जिसे वह अपनी पत्नी मान लेता है और उसे किडनैप कर लेता है. इस अजीब स्थिति में भी दोनों के बीच प्यार की शुरुआत होती है.
फिल्म के बारे में कुछ खास बातें
गुना 5 नवंबर 1991 को रिलीज हुई थी. इसे कमल हासन और बाकी एक्टर्स की एक्टिंग के लिए बहुत तारीफ मिली थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह बहुत बड़ी हिट नहीं थी. फिल्म को संतान भारती ने डायरेक्ट किया था और इसका म्यूजिक इलैयाराजा ने दिया था.
#Guna the @ikamalhaasan film which was ahead of its time is back, re-releasing from Nov 29th! pic.twitter.com/Ni1hatxnyl
— Sreedhar Pillai (@sri50) November 25, 2024
गुना और इसकी फेमस गुफाएं
फिल्म की शूटिंग तमिलनाडु के कोडाईकनाल में स्थित डेविल्स किचन गुफाओं में हुई थी. इन्हें अब गुना गुफाएं कहा जाता है और यह एक बड़ा टूरिस्ट अट्रैक्शन बन चुकी हैं.
फैंस के लिए खास मौका
‘गुना’ अपनी अनोखी कहानी और कमल हासन की दमदार एक्टिंग की वजह से आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में शामिल है. फिल्म की दोबारा रिलीज से फैंस को इसे बड़े पर्दे पर देखने का एक शानदार मौका मिलेगा.
#Guna Re- Release Trailer
— Alpha Thug !!! (@khalphathug) November 26, 2024
Back in Theatres from this Friday, Nov 29#KamalHaasan pic.twitter.com/KCGkEi5dOe
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में