Home Entertainment गुरु रंधावा और ध्वनि भानुशाली का नया गाना ‘बेबी गर्ल’ रिलीज, YouTube पर मिल रहे ताबड़तोड़ व्यूज… VIDEO

गुरु रंधावा और ध्वनि भानुशाली का नया गाना ‘बेबी गर्ल’ रिलीज, YouTube पर मिल रहे ताबड़तोड़ व्यूज… VIDEO

0
गुरु रंधावा और ध्वनि भानुशाली का नया गाना ‘बेबी गर्ल’ रिलीज, YouTube पर मिल रहे ताबड़तोड़ व्यूज… VIDEO

गुरु रंधावा और ध्वनि भानुशाली का नया गाना ’बेबी गर्ल’ (Baby Girl) रिलीज हो गया. इस गाने को रेमा डिसूजा ने कोरियोग्राफर किया है जबकि इसे गुरु और ध्वनि ने गाया है. बेबी गर्ल को टी-सीरीज के भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. बता दें कि गुरु और ध्वनि दोनों ही पॉपुलर सिंगर है और एक साथ कई गाने भी गा चुके हैं. गुरु और ध्वनि का गाना ‘इशारे तेरे’ भी काफी फेमस हुआ था. वहीं, ये गाना रिलीज के साथ ही होते ही यूट्यूब पर छा गया है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version