Gurucharan Singh First Photo: 2 अप्रैल से लापता तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता गुरुचरण सिंह आखिरकार घर लौट आए हैं. खबरों की मानें तो पुलिस पूछताछ के दौरान एक्टर ने बताया कि धार्मिक यात्रा पर निकलने के लिए उन्होंने अपना ‘सांसारिक जीवन’ छोड़ दिया है. अब एक्टर के मिलने के बाद उनकी पहली तसवीर वायरल हो रही है. वह एक पुलिस अधिकारी के साथ पोज दे रहे हैं.
घर लौटने के बाद गुरुचरण सिंह की पहली तस्वीर आई सामने
एएनआई ने गुरुचरण की मुस्कुराती हुई एक फोटो शेयर की. जिसमें वह चेक पगड़ी के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं. कैप्शन में लिखा है, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अभिनेता गुरुचरण सिंह 17 मई को घर लौट आए हैं. वह 22 अप्रैल को लापता हो गए थे. पुलिस ने अदालत में उनका बयान दर्ज किया है. गुरुचरण सिंह ने कहा कि वह आध्यात्मिक यात्रा पर चले गए थे.”
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame actor Gurucharan Singh has returned home on 17 May. He had gone missing on 22nd April. The Police have recorded his statement in the court. Gurucharan Singh said he had gone away from home on a spiritual journey: Delhi Police
— ANI (@ANI) May 18, 2024
(Pic source:… https://t.co/58EpY0ENVk pic.twitter.com/0YW3z9gWue
गुरुचरण का पता चलने पर जेनिफर मिस्त्री ने जताई खुशी
जेनिफर मिस्त्री खुश हैं कि उनके को-स्टार घर लौट आए हैं. न्यूज 18 से बात करते हुए जेनिफर ने खुशी जताई कि गुरुचरण सुरक्षित हैं और घर पर हैं. उन्होंने कहा, ”यह एक अच्छी खबर है. वह करीब एक महीने से लापता थे. उनके माता-पिता से लेकर फैंस तक हर कोई चिंतित था. मैं जानती थी कि वह जरूर वापस आएंगे. मुझे यह भी लग रहा था कि वह अवश्य ही किसी आध्यात्मिक यात्रा पर निकले होंगे. वह बहुत आध्यात्मिक व्यक्ति हैं. मैं खुश हूं कि यह मामला है और कोई परेशानी नहीं है. मुझे यकीन है कि उनके माता-पिता को अब राहत मिल गई होगी.”
गुरुचरण के बिना बताए जाने पर क्या बोली जेनिफर
यह पूछे जाने पर कि क्या अपने परिवार को बताए बिना धार्मिक यात्रा पर जाना गुरुचरण सिंह की लापरवाही थी. जेनिफर ने कहा, “मैं समझती हूं, किसी को भी ऐसा महसूस होगा. मैं अध्यात्म में हूं. जब कोई आध्यात्मिक होता है, तो आप इसे महसूस करते हैं. आप उस वक्त कुछ और नहीं सोच सकते. आपको ऐसा लगता है, ‘दुनियादारी छोड़ के साधु बन गए’. मुझे भी कभी-कभी ऐसा ही लगता है, लेकिन मेरे पति और एक बेटी है, इसलिए मुझ पर जिम्मेदारी है.” जेनिफर ने यह भी कहा कि वह जल्द ही गुरुचरण से बात करेंगी. उन्होंने कहा, “मैं उन्हें बुलाऊंगी, अभी घर पर आराम करने दो.”
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में