Home Badi Khabar ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस Hamsa Nandini, बाल्ड लुक में कराया लेटेस्ट फोटोशूट

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस Hamsa Nandini, बाल्ड लुक में कराया लेटेस्ट फोटोशूट

0
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस Hamsa Nandini, बाल्ड लुक में कराया लेटेस्ट फोटोशूट
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस hamsa nandini, बाल्ड लुक में कराया लेटेस्ट फोटोशूट 7

साउथ एक्ट्रेस हमसा नंदिनी (Hamsa Nandini) ने हाल ही में खुलासा किया कि वो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रही हैं. ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं 37 वर्षीया एक्ट्रेस अपनी बीमारी को पॉजिटिविटी के साथ ले रही हैं. उन्होंने अपनी बीमारी की जानकारी देते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने उल्लेख किया कि उसे कठोर कीमोथेरेपी सत्रों से गुजरना है लेकिन वह मजबूत और बहादुर है.

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस hamsa nandini, बाल्ड लुक में कराया लेटेस्ट फोटोशूट 8

अब उनका लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है जिसमें वो बाल्ड लुक में दिख रही हैं. हमसा ने जाने माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के इंडियन वियर को पहन फोटोशूट कराया. हमसा लोगों को हिम्मत दे रही हैं. वो हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत चल रही हैं. एक्ट्रेस पेस्टल कलर के सूट में दिख रही हैं और उनकी तसवीरों को फैंस पसंद कर रहे हैं और उनकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं कि वो इस मुश्किल घड़ी में भी खुद को अच्छे से संभाल रही हैं.

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस hamsa nandini, बाल्ड लुक में कराया लेटेस्ट फोटोशूट 9

कीमो की वजह से हमसा नंदिनी के पूरे बाल झड़ गये हैं. सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट ने हम्सा की तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा, “आप लुभावनी लग रही हैं. यह तस्वीर ताकत, सुंदरता और अनुग्रह की माप से परे है. कैंसर के साथ आपकी लड़ाई यात्रा का एक हिस्सा है और अंत में मुझे पता है कि आप विजयी और इससे भी अधिक सुंदर निकलेंगे. हम सब आपके साथ हैं.”

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस hamsa nandini, बाल्ड लुक में कराया लेटेस्ट फोटोशूट 10

इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में कहा था कि वह कीमोथेरेपी के 9 चक्रों से गुजर चुकी हैं और अभी सात और चक्र बाकी हैं. हमसा नंदिनी को मिर्ची, लीजेंड और रुद्रमादेवी जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने फिल्म यंग टाइगर जूनियर एनटीआर स्टारर जय लव कुश में भी अभिनय किया है.

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस hamsa nandini, बाल्ड लुक में कराया लेटेस्ट फोटोशूट 11

इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में कहा था कि वह कीमोथेरेपी के 9 चक्रों से गुजर चुकी हैं और अभी सात और चक्र बाकी हैं. हमसा नंदिनी को मिर्ची, लीजेंड और रुद्रमादेवी जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने फिल्म यंग टाइगर जूनियर एनटीआर स्टारर जय लव कुश में भी अभिनय किया है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version