Hanuman Jayanti 2025:रुपहले पर्दे पर हनुमान भक्ति..

हनुमान भक्ति की गूंज टेलीविजन से लेकर फिल्मों और ओटीटी तीनों माध्यम पर लगातार सुनायी देती रही है.इस आलेख में कुछ शोज की मेकिंग को करीब से जानते हैं

By Urmila Kori | April 12, 2025 7:36 AM
an image

hanuman jayanti 2025:कहा जाता है कि बजरंग बली की अर्चना के बिना भगवान राम की पूजा अधूरी है. कुछ ऐसा ही रिश्ता प्रभु श्रीराम का उनके सबसे बड़े बलशाली, ताकतवर और परम भक्त हनुमान के साथ रहा है. प्रभु श्रीराम के प्यारे हनुमान अपनी रोमांचक कहानियों की वजह से फिल्मों, टीवी शोज और ओटीटी प्लेटफॉर्म की भी पसंद रहे हैं. हर दौर में दर्शकों के बीच में उनकी कहानियां कही गयी हैं. हनुमान जयंती के इस खास मौके पर आइये जानते हैं कुछ खास शो और उन कलाकारों के बारे में, जिन्होंने हनुमान जी की भूमिका को पर्दे पर जीवंत करने के लिए बहुत समर्पण दिखाया.

दारा सिंह ने हनुमान के लिए छोड़ दिया था मांसाहार

रामानंद सागर की ‘रामायण’में हर किरदार ने दर्शकों के दिल में छाप छोड़ी थी. इसी में से एक हनुमान का किरदार था. हनुमान का किरदार दारा सिंह ने निभाया था. शुरुआत में दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाने से इंकार कर दिया था. यह बात खुद उनके बेटे विंदू दारा सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में बतायी कि पापा ने शुरुआत में मना कर दिया था क्यों कि उनकी उम्र उस वक्त 60 के आसपास थी. उन्हें लगा था कि दर्शक उनका मजाक बनायेंगे, लेकिन जब रामानंद सागर ने उन्हें बताया कि उन्होंने सपने में उन्हें हनुमान की भूमिका में देखा था, तो वह मना नहीं कर पाये. हनुमान के किरदार को उन्होंने पूरी लगन के साथ जिया. उन्होंने शूटिंग के दौरान नॉन वेज खाना छोड़ दिया था और शूटिंग के दौरान हनुमान के गेटअप में आने में उन्हें 8 से 9 घंटे लग जाते थे. इस दौरान वह कुछ खाते-पीते नहीं थे.

विंदू को पिता दारा सिंह से मिला था हनुमान बनने का मूलमंत्र

दारा सिंह की परपंरा को उनके बेटे विंदू दारा सिंह ने वर्ष 1991 में आये सीरियल ‘जय वीर हनुमान’में हनुमान की भूमिका कर आगे बढ़ाया. इस भूमिका के लिए उनकी मदद उनके पिता ने की थी. यह बात खुद विंदू ने अपने इंटरव्यू में बताते हुए कहा था कि पापा ने मुझे कभी भी किसी भी किरदार को करने से पहले कुछ नहीं कहा था, लेकिन जब उनको मालूम हुआ कि मैं हनुमान जी बनने जा रहा हूं, तो उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि तुम हनुमान जी की सेवा करने जा रहे हो. जब तक यह रोल करोगे. गलत विचार नहीं लाना है. सात्विक भोजन करना है और शराब से खुद को दूर रखना. विंदू दारा सिंह ने उसके बाद 2002 में आये टीवी शो ‘विष्णु पुराण’में भी हनुमान की भूमिका की थी.

‘जय हनुमान’के दौरान संजय खान ने सीखा गायत्री मंत्र

साल 1997-2000 में डीडी नेशनल पर आये शो ‘जय हनुमान’ का गीत मंगल को जन्में मंगल ही करते… आज भी लोगों को याद होगा. इस धारावाहिक में राज प्रेमी हनुमान की भूमिका में नजर आये थे. शो के निर्माता और निर्देशक संजय खान थे. इस सीरियल की मेकिंग से जुड़ा किस्सा संजय खान ने इंटरव्यू के दौरान खुद बताया था कि भगवान हनुमान के साथ उनके प्यार की शुरुआत तब हुई, जब वह टीपू सुल्तान के सेट पर लगी आग से बुरी तरह से घायल हो गये थे. कई सर्जरी से वह गुजरे. 13 महीने अस्पताल में रहकर वह लौटे थे. एक हनुमान मंदिर के पुजारी ने संजय खान को बताया कि जब वह अस्पताल में इतनी बड़ी मुश्किल से जुझ रहे थे, तब पंडित जी उनके लिए हनुमान जी से प्रार्थना कर रहे थे. इसके बाद पुजारी ने उन्हें उस हनुमान मंदिर में आने के लिए कहा, फिर संजय उस मंदिर में पहुंचे और उन्हें भगवान हनुमान से विशेष लगाव हो गया और उन्होंने तय किया कि वह सीरियल बनायेंगे. इस सीरियल की मेकिंग से जुड़ा एक किस्सा और प्रचलित है कि एक सीन में साधू को नदी में नहाकर गायत्री मंत्र बोलना था. उस सीन के निर्देशित करते हुए उन्होंने खुद गायत्री मंत्र सीखा था.

दानिश अख्तर सैफी के जुबान पर होता ‘जय श्री राम’

बिहार के रहने वाले दानिश सैफी ने ‘सिया के राम’ (2015 ), ‘जय संतोषी मां’ (2016 ), ‘जय मां वैष्णो देवी’ (2019 ) और ‘श्रीमद्भागवत महापुराण’ (2020 ) में भगवान हनुमान की भूमिका को पर्दे पर साकार किया है. दानिश की मानें, तो इस भूमिका का उन पर इतना असर हुआ है कि अब वह जब भी किसी से मिलते हैं तो जय श्री राम कहना नहीं भूलते हैं. यह उनके जुबान पर बैठ गया है. उन्हें हनुमान चालीसा भी याद है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने नॉन वेज से भी दूरी बना ली.

हनुमान चालीसा से निर्भय वाधवा की होती है दिन की शुरुआत

‘संकट मोचन महाबली हनुमान’, ‘कर्मफलदाता शनि’ और हालिया खत्म हुए शो ‘श्रीमद रामायण’ में अभिनेता निर्भय वाधवा ने एक के बाद एक हनुमान की भूमिका को पर्दे पर जीवंत किया है. निर्भय वाधवा की मानें, तो भगवान हनुमान की भूमिका को उन्होंने नहीं बल्कि भगवान खुद उनको चुनते हैं. यही वजह है कि उन्हें लगातार यह किरदार पर्दे पर जीवंत करने का मौका मिला है. निर्भय बताते हैं कि वह हनुमान भक्त हैं और हर दिन हनुमान चालीसा से ही उनके दिन की शुरुआत होती है. शूटिंग के दौरान भगवान हनुमान के कॉस्ट्यूम को पहनने के साथ ही उन्हें एक अलग ही तरह की ताकत और ऊर्जा का एहसास होता था, जो वह शब्दों में बयां नहीं सकते हैं.

ओटीटी पर भी दर्शकों की भी पहली पसंद बने हनुमान

हनुमान की लोकप्रियता सिर्फ टेलीविजन तक ही नहीं रही, बल्कि बदलते समय के साथ यह ओटीटी के दर्शकों की भी पहली पसंद बन गयी. शायद यही वजह है जिओ हॉटस्टार पर हनुमान की कहानी ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ अपने छठे सीजन तक पहुंच गयी है. 11 अप्रैल को नया सीजन दस्तक दे चुका है. साल 2021 में इस सीरीज के पहले सीजन ने दस्तक दिया था. इस एनीमेशन सीरीज में हनुमान की आवाज वॉइस आर्टिस्ट दमनदीप सिंह बग्गा ने दी है.

‘कलयुग और रामायण’में हनुमान बने थे मनोज कुमार

मनोज कुमार देशभक्ति फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वर्ष 1987 में उन्होंने रामायण को आधार बनाकर एक फिल्म बनायी थी, ‘कलयुग और रामायण’.इस फिल्म में अभिनेता मनोज कुमार, अपने भाई राजीव गोस्वामी और अभिनेत्री माधवी के साथ नजर आये. उनकी पत्नी शशि गोस्वामी फिल्म की प्रोड्यूसर थीं. फिल्म में मनोज कुमार राम भक्त हनुमान बने थे, जो धरती पर दशरथ नाम के ऐसे पिता से मिलने आते हैं, जो अपनी पत्नी और मॉर्डन बेटे व बहू से परेशान है. हनुमान कैसे उन परेशानियों को सुलझाने में मदद करते हैं, इसी पर फिल्म की कहानी आधारित थी.

भगवान हनुमान पर आधारित प्रमुख फिल्में

बड़े पर्दे पर हनुमान की फिल्मों की बात करें, तो साल 1981 में बाबूभाई मिस्त्री की फिल्म ‘महाबली हनुमान’रिलीज हुई थी. अभिनेता हरक्यूलिस ने फिल्म में हनुमान की भूमिका निभाई थी. साल 2005 में हनुमान पर एक एनिमेटेड फिल्म आयी थी, जिसे काफी पसंद किया गया था. इस वजह से 2007 में ‘रिटर्न ऑफ हनुमान’ ने एक बार फिर से एनिमेटेड वर्जन में स्क्रीन पर दस्तक दिया. इस बार निर्देशन से अनुराग कश्यप का नाम जुड़ा था. साल 2023 में ‘आदिपुरुष’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दिया था. इसमें हनुमान की भूमिका देवदत्त नागे ने की थी. फिल्म को जबरदस्त आलोचना झेलनी पड़ी थी. 12 जनवरी, 2024 को रिलीज हुई पैन इंडिया फिल्म हनु मान ने सफलता की नयी कहानी बॉक्स ऑफिस पर लिख दी थी. एक्टर तेज सज्जा अभिनीत यह फिल्म 40 करोड़ की लगत में बनी थी, लेकिन फिल्म ने 330 करोड़ का कारोबार किया था. इस फिल्म के निर्देशक प्रशांत वर्मा हनुमान पर अपनी अगली फिल्म जय हनुमान लेकर आ रहे हैं. मेकर्स का दावा है कि हनुमान जी का ऐसा स्वरूप पर्दे पर अब तक नजर नहीं आया है. फिल्म में हनुमान की भूमिका में कांतारा फेम अभिनेता ऋषभ शेट्टी होंगे.ऋषभ शेट्टी के अलावा दर्शकों को नितेश तिवारी की रामायण में सनी देओल के भगवान हनुमान की भूमिका में देखने का बेसब्री से इन्तजार है. इस फिल्म में रनबीर कपूर भगवान राम और सीता मां की भूमिका में साई पल्लवी दिखेंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version