Home Badi Khabar ‘Happu Ki Ultan Paltan’ एक्‍टर संजय चौधरी पर अज्ञात लोगों ने किया हमला, कार का शीशा नीचे करने को कहा और…

‘Happu Ki Ultan Paltan’ एक्‍टर संजय चौधरी पर अज्ञात लोगों ने किया हमला, कार का शीशा नीचे करने को कहा और…

0
‘Happu Ki Ultan Paltan’ एक्‍टर संजय चौधरी पर अज्ञात लोगों ने किया हमला, कार का शीशा नीचे करने को कहा और…

Actor Sanjay Choudhary: सीरियल ‘हप्‍पू की उलटन पलटन’ (Happu Ki Ultan Paltan) के एक्‍टर संजय चौधरी ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्‍होंने मीरा रोड पर उनके साथ हुई घटना का जिक्र किया है. दो दिन पहले उनपर कुछ गुंडों ने हमला कर दिया था. उन्‍हें धमकी दी और उनसे पैसे लूटे. संजय ने एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्‍होंने मुंबईकरों को ऐसे गुंडों के से सावधान रहने की हिदायत दी.

संजय चौधी ने वीडियो में बताया कि वह दोपहर करीब 2.30 बजे मीरा रोड से नायगांव अपने शो की शूटिंग के लिए जा रहे थे. एक्‍टर ने वीडियो के जरिए कहा,’ दोस्तों प्‍लीज जागरूक रहें. यह मेरे साथ हुआ है, अपराधी किसी को नहीं पहचानते हैं.

संजय चौधरी ने कहा,’ दोपहर के करीब 2:30 बजे थे. मैं मीरा रोड के पास फव्वारा पार कर चुका था और नायगांव की तरफ जानेवाली सड़क पर था. मैं धीमी गति से गाड़ी चला रहा था. स्कूटर पर एक व्यक्ति मेरी कार के पास आया और कार की खिड़की को पीटना शुरू कर दिया. मराठी में गालियां देने लगा. मुझे सड़क किनारे कार रोकने के लिए कहा. उसने कार का शीशा नीचे करने के लिए कहा और जैसे ही मैंने ऐसा किया, उसने अपना हाथ अंदर डाल दिया, दरवाजा खोला और अंदर घुस गया.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ उसने मेरा मोबाइल छीन लिया और मुझे बताया कि मैंने उसके दोपहिया वाहन में टक्कर मार दी है, जिससे उसे 20,000 रुपये का नुकसान हुआ है. उसने यह भी दावा किया कि उसके हाथ में भी चोट लग गई है. जल्द ही, दो-तीन अन्य लोग स्कूटी पर उसके साथ शामिल हो गए. उन्होंने मुझे एटीएम से 20,000 रुपये निकालने और हर्जाने का भुगतान करने के लिए कहा. मैंने कहा कि मेरे पास उतना पैसा नहीं है. मुझे धमकी दी कि वह 100 नंबर डायल करेगा और मुझे पुलिस के पास ले जाएगा.”

संजय चौधरी ने कहा, ‘मैंने अपना पर्स निकाला और उसे पैसे दिये. उन्होंने दराज में 200 और 500 रुपये देखा वह भी उठा लिये. मैंने कहा कि यह सब ले लो, लेकिन उन्होंने कहा कि वे पूरे 20,000 रुपये चाहते हैं. कार से 700 रुपये नकद लेने के बाद, वह बाहर निकल गये और मुझे वहां से जाने के लिए कहा. मैं कार में बैठा रहा. उन्हें लगा कि मैं पुलिस को बुला रहा हूं इसलिए वहीं पर हूं. उन्होंने मुझे तुरंत वहां से जाने के लिए कहा.’

इस घटना से सबक लेते हुए उन्होंने आगे कहा, “मुझे एहसास हुआ कि ये लोग बड़ा क्राइम करनेवाले थे. मेरी गलती थी कि मैंने उनके कहने पर कार साइड में रोकी और कार का शीशा नीचे किया. ध्यान रखें और कोशिश करें कि अकेले ड्राइव न करें. और अगर अकेले ड्राइव कर रहे हैं तो किसी अंजान के कहने पर कार न रोकें.’ अभिनेता शुक्रवार को पुलिस शिकायत दर्ज कराने गए थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उन्‍होंने कहा,’ मैं मीरा रोड पुलिस स्टेशन गया था, लेकिन मुझे बताया गया कि यह वसई पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है. इसलिए, मैं एक या दो दिन में शिकायत दर्ज कराऊंगा.’

Posted By: Budhmani Minj

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version