‘पंचायत’ फेम प्रधान जी एक्टर नहीं सिंगर बनना चाहते थे, 8 फिल्में ऑस्कर के लिए हुई नॉमिनेट

Happy Birthday Raghubir Yadav: पंचायत में प्रधान जी का किरदार निभाने वाले एक्टर रघुबीर यादव का आज जन्मदिन है. रघुबीर ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, जो ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई हैं.

By Sheetal Choubey | June 25, 2024 6:00 AM
an image

Happy Birthday Raghubir Yadav: TVF की सबसे चर्चित और पसंदीदा वेब सीरीज ‘पंचायत’ के प्रधान जी आज के समय में किसी परिचय के मौहताज के नहीं है. प्रधान जी का असली नाम रघुबीर यादव है लेकिन उनके फैंस उन्हें आज भी प्यार से प्रधान जी ही कहते हैं. रघुबीर यादव ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज दी है. वह अपने कॉमिक रोल के लिए इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं. यह बातें आज हम उनके 67वें जन्मदिन के अवसर पर कर रहे हैं. रघुबीर के फैंस को शायद ही मालूम होगा कि उनकी दिलचस्पी सिंगिंग में ज्यादा थी. इसके लिए वह बहुत कम उम्र में अपने घर से भाग भी गए थे. आइए इस किस्से के बारे में सबकुछ जानते हैं.

एक्टर नही सिंगर बनना चाहते थे रघुबीर

रघुबीर यादव का जन्म 25 जून, 1957 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था. एक्टर ने अपने करियर में कई फिल्में दी हैं, लेकिन आवास ज्यादा नाम उन्हें ‘पंचायत’ वेब सीरीज के किरदार प्रधान जी से मिली. सीरीज में उनके साथ एक्ट्रेस नीना गुप्ता की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया. रघुबीर के परिवार की बात करें तो वह असल के किसान परिवार से हैं. बचपन से रघुबीर का सपना सिंगर बनने का था, लेकिन जब उन्हें अपने परिवार वालों का सपोर्ट नहीं मिला तो वह घर से भाग गए थे. उस वक्त उनकी उम्र 15 साल थी.

Also Read रघुबीर यादव ने आखिर क्यों कहा एक्टिंग स्कूल शुरू करने के सख्त खिलाफ हूं, जानें पूरा मामला

एक्टिंग के अलावा गाना गाकर पॉपुलैरिटी मिली

रघुबीर यादव ने अपने बॉलीवुड डेब्यू साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैसी साहब’ से की थी. रघुबीर यादव को एक्टिंग करने के साथ-साथ फोक स्टाइल में ‘महंगाई डायन खाय जात है’ गाना गाकर पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके अलावा रघुबीर यादव ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है, जिसमें ‘मुल्ला नसीरुद्दीन’, ‘मुंगेरीलाल के हसीन’ और ‘सपने और चाचा चौधरी’ जैसे टीवी सीरियल शामिल हैं.

रघुबीर यादव की फिल्म ऑस्कर के लिए हुई नॉमिनेट

रघुबीर यादव के फिल्मी करियर में 8 फिल्में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं. जिसमें साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ में एक नशेड़ी का किरदार निभाया था. इसके अलावा साल 1993 में आई फिल्म ‘रुदाली’ में शनीचरी और साल 1993 में रिलीज हुई ‘बैंडिट क्वीन’, साल 1999 की ‘अर्थ’, साल 2001 की ‘लगान’, साल 2005 की ‘आई वाटर’, साल 2010 की फिल्म ‘पिपली लाइव’ और साल 2017 में आई ‘न्यूटन’ शामिल हैं.

Also Read ‘सोना गिरवी रखा, नहीं मिल रही एलिमनी’, ‘चाचा चौधरी’ फेम एक्टर रघुबीर यादव पर पत्नी ने लगाया आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version