Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 1: पवन कल्याण और बॉबी देओल स्टारर ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही जबरदस्त ओपनिंग दर्ज की है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ के शोर के बावजूद, इस तेलुगु फिल्म ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफलता हासिल की. और साथ ही जबरदस्त कमाई भी कर ली है. ऐसे में आइए बताते हैं पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा.
पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के दिन भारत में 31.50 करोड़ का कलेक्शन किया.इसके साथ ही प्रीमियर शो से फिल्म ने पहले ही 12.70 करोड़ की कमाई कर ली थी. इस तरह ‘हरि हर वीरा मल्लू’ का कुल कलेक्शन डे 1 पर 44.20 करोड़ रहा.
पवन कल्याण की बेस्ट ओपनिंग बन गई फिल्म
‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने पवन कल्याण के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनकर नया रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले उनके टॉप ओपनिंग डे कलेक्शन वाली फिल्में थीं:
- हरि हर वीरा मल्लू – 44.20 करोड़
- वकील साब – 40.10 करोड़
- भीमला नायक – 37.15 करोड़
- भाई – 30.50 करोड़
‘सैयारा’ और दूसरी फिल्मों को पीछे छोड़ा
जहां ‘सैयारा’ को लेकर दर्शकों में क्रेज देखने को मिला, वहीं बॉक्स ऑफिस पर ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने उसे कड़ी टक्कर दी और पहले दिन के कलेक्शन में मात दे दी. सैयारा ने पहले 21.5 करोड़ की कमाई की थी, जिए अब पवन कल्याण की फिल्म ने चकनाचूर कर दिया है. साथ ही इस फिल्म ने बालकृष्ण की ‘डाकू महाराज’ (25.35 करोड़), वेंकटेश की ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ (23 करोड़) और धनुष की ‘कुबेरा’ (14.75 करोड़) जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया.
हालांकि पवन कल्याण की यह फिल्म राम चरण की ‘गेम चेंजर’ के पहले दिन के रिकॉर्ड 51 करोड़ को तो नहीं तोड़ पाई, लेकिन उसकी गति और दर्शकों की दिलचस्पी देखकर माना जा रहा है कि फिल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकेगी.
फिल्म की स्टारकास्ट और कहानी
‘हरि हर वीरा मल्लू’ फिल्म 1684 की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी है, जिसका निर्देशन कृष जगरलामुदी और ए एम ज्योति कृष्णा ने किया है. फिल्म में पवन कल्याण एक वीर स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, मुख्य कलाकारों में पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नोरा फतेही, नरगिस फाखरी, सुनील वर्मा, जिशु सेनगुप्ता और सत्यराज जैसे नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़े: Saiyaara Box Office Records: पुष्पा 2-एनिमल के बाद ऐसा करने वाली तीसरी ब्लॉकबस्टर बनी ‘सैयारा’, नॉन-हॉलीडे में भी गाड़े झंडे