Home Badi Khabar डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के देसी लुक पर फिदा फैंस का लाजवाब कमेंट- ‘बन-ठनकर कहां चली मैडम’?

डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के देसी लुक पर फिदा फैंस का लाजवाब कमेंट- ‘बन-ठनकर कहां चली मैडम’?

0
डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के देसी लुक पर फिदा फैंस का लाजवाब कमेंट- ‘बन-ठनकर कहां चली मैडम’?

Sapna Choudhary Photo : हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जब स्टेज पर डांस करती है तो फैंस उनके ठुमकों के दीवाने हो जाते है. इन दिनों सपना के डांस वीडियोज इंटरनेट पर धूम मचा रहे है. वहीं, अब सपना की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तसवीर में वो देसी लुक में दिख रही है, जिसपर फैंस फिदा हो गए है.

बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर पोस्ट की है. सपना ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”इस दिखावे के दौर में सादगी सिखाती हूं…गर्व करते हैं जहां लोग शहरी बताने में, मैं गर्व से आज भी देहाती बताती हूं, बिकाऊ है जमीर जहां चंद कागजो के लिए इस सौदेबाज जमाने में, मैं दुआ कमाती हूं…”

वहीं, इस तसवीर को देखकर फैंस उनकी लुक की खूब तारीफ कर रहे है. एक फैन ने लिखा, ‘आप मेरे दिल की धड़कन हो’. एक ने लिखा, ‘आप हर ड्रेस में अच्छी लगती है’. एक ने लिखा, ‘कहां बन-ठनकर चली मैडम’. वहीं कुछ मीडिया यूजर्स ने उनसे पूछा कि आपका नया गाना कब आयेगा.

Also Read: Sapna Choudhary New Song : रिलीज होते ही छा गया सपना चौधरी का नया गाना ‘सुल्फे का अंता’, नहीं देखा तो तुरंत देखिए VIDEO

हाल ही में सपना चौधरी का नया गाना ‘सुल्फे का अंता’ रिलीज हुआ था. इस गाने को सोनोटेक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने को संदीप सुरीला ने गाया है. गाने के बोल मुकेश जाजजी ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर अमन जाजजी हैं. इस गाने को सपना चौधरी और नितिन गिल पर फिल्माया गया है.

बता दें कि सपना चौधरी ने अपने दम पर हरियाणवी डांसर से बिग बॉस सेलेब्रिटी और फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस तक का सफर तय किया है. उनके डांस शोज इतने हिट होते हैं कि बॉलीवुड एक्टर्स भी उनके आगे फीके नजर आते हैं. वहीं, टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सपना अपने मेकओवर को लेकर भी खूब चर्चा में रही थीं. अक्‍सर सलवार-कमीज में नजर आनेवाली सपना चौधरी अब वेस्‍टर्न लुक में नजर आती हैं. वे अक्‍सर फोटोशूट करवाती रहती है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : नई अंजली भाभी ‘सुनैना फौजदार’ की इतनी है फीस, असल ज‍िंदगी में है बेहद बोल्‍ड और ब‍िंदास

Posted By: Divya keshri

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version