हाल ही में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने अपने 11 साल की शादी को खत्म करने का फैसला किया था. ईशा और उनके पति भरत तख्तानी ने अपने अलग होने का आधिकारिक बयान शेयर किया था. ईशा और भरत के इस शॉकिग कदम से उनके चाहने वालों का दिल टूट गया था. फैंस के मन में सवाल था कि आखिर उनके रिश्ते में क्या गलत हुआ. पति भरत से अलग होने के फैसले पर उन्हें अपनी मां से बड़ा समर्थन मिला है.
ईशा देओल और भरत तख्तानी का हुआ था तलाक
ईशा देओल और भरत तख्तानी के साथ एक संयुक्त बयान जारी कर बताया कि 11 साल तक शादीशुदा रहने के बाद वे अलग हो गए हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, “हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमारे जीवन में इस बदलाव के माध्यम से, हमारे दो बच्चों का सर्वोत्तम हित और कल्याण हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और रहेगा. हम इस बात की सराहना करेंगे कि हमारी निजता का सम्मान किया गया है.” हालांकि इस कठिन समय में हेमा मालिनी अपनी बेटी के साथ है.”
हेमा मालिनी ने बेटी ईशा देओल के तलाक पर तोड़ी चुप्पी!
न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में ईशा देओल ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए कहा था, ”मैं जमनाबाई नरसी स्कूल में थी और भरत बांद्रा में लर्नर्स एकेडमी में पढ़ रहा था. हम कैस्केड नामक इंटर-स्कूल प्रतियोगिता में मिले थे, जिसकी मेजबानी मेरे स्कूल ने की थी.” एक्ट्रेस ने बताया उन्होंने टिशू के एक टुकड़े पर अपना फोन नंबर लिखा और उसे दे दिया. यह याद करते हुए कि उस समय उनके पास ब्रेसिज कैसे हुआ करते थे, ईशा ने कहा कि वह सच में उनके साथ काफी प्यारे लगते थे. उन्होंने कहा कि उस समय बात करना काफी मुश्किल था और उस समय यह मासूमियत थी. हेमा मालिनी की बेटी ने इसे खूबसूरत बताते हुए साझा किया कि कॉलेज के दौरान वे संपर्क में रहे और जब वह 18 साल की हुईं, तो उनका प्रोफेशनल करियर आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया और तभी उनका रिश्ता टूट गया. ईशा और भरत 10 साल बाद दोबारा मिले और उनके बीच फिर से रोमांस शुरू हो गया. दोनों ने 2012 में मुंबई के इस्कॉन मंदिर में एक सादे पारंपरिक समारोह में शादी कर ली थी. उनकी दो बेटियां हुईं, राध्या और मिराया.
ईशा देओल का फिल्मी करियर
ईशा देओल ने 2002 की रोमांटिक थ्रिलर ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. एक्ट्रेस ने ‘एलओसी: कारगिल’, ‘युवा’, ‘धूम’, ‘दस’ और ‘नो एंट्री’ जैसे मूवीज में काम किया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने 2012 में रोडीज X2 पर एक गैंग लीडर के रूप में काम किया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने वेब सीरीज ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ में काम किया था और इसमें उनके साथ अजय देवगन थे. वहीं, पिछले साल ईशा ने अपनी शॉर्ट फिल्म ‘एक दुआ के लिए’ गैर-फीचर फिल्म कैटेगरी में विशेष उल्लेख के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता.
Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 से खुशी से फूला नहीं समा रहा ये शख्स? जानिए कौन है वो इंसान
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में