Hera Pheri 3 के विवादों के बीच परेश रावल ने भेजा लीगल जवाब, लिखा – ‘सारे मुद्दे…’

Hera Pheri 3: बीते कई दिनों से हेरा फेरी 3 चर्चाओं में बनी हुई है. बाबूराव का किरदार करने वाले परेश रावल ने अचानक इस फिल्म से किनारा कर लिया है, जिस वजह से वह इन विवादों में फंस गए है. इसी बीच परेश रावल ने लीगल नोटिस के जरिए अपने एग्जिट को लेकर एक ट्वीट शेयर किया है.

By Shreya Sharma | May 25, 2025 11:54 AM
an image

Hera Pheri 3: इन दिनों फिल्म हेरा फेरी 3 के बाबूराव यानी परेश रावल के फिल्म से अचानक बाहर होने से विवादों में घिर गए है. इस कॉमेडी कल्ट क्लासिक फिल्म से बाबू भैया ने एग्जिट कर लिया है, जिससे फिल्म के मेकर्स, स्टार्स के साथ सभी दर्शक भी बहुत हैरान हो गए है. परेश रावल के जब फिल्म से निकलने का फैसला कर यह अनाउंस किया, तो फिल्म की प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स के अक्षय कुमार मलिक ने उनपर 25 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस भेज कर मुकदमा दर्ज कर दिया. 

परेश रावल ने भेजा लीगल जवाब 

इस लीगल नोटिस के बाद परेश रावल ने साइनिंग अमाउंट के 11 लाख रुपए को वापस कर दिया. साथ ही 15% वार्षिक ब्याज के साथ बाहर निकलने की भी राशि को वापस कर दिया है. इसके बाद परेश रावल ने इसपर एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा, ‘मेरे वकील अमित नायक मेरे राइटफुल टर्मिनेशन और एग्जिट को लेकर एक सही जवाब को भेज दिया है. जब वह मेरा ये जवाब पढ़ लेंगे तो सारे मामले सुलझ जायेंगे.’ 

परेश रावल ने क्यों छोड़ी फिल्म?

आपको बता दें, परेश रावल ने अभी तक इसके पीछे की वजह नहीं बताई है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले इससे बाहर निकलने का फैसला क्यों किया. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल को इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपए फीस दी जा रही थी और व्याज के साथ 11 लाख रुपए की साइनिंग अमाउंट भी मिल रही थी. इसके बाद बाकी के पैसे फिल्म के रिलीज के बाद मिलने वाली थी. फिल्म 2026 या 2027 में रिलीज होती और परेश रावल इतना इंतजार नहीं कर सकते थे. हालांकि परेश रावल ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया है. 

ये भी पढ़ें: Spirit Movie: तृप्ति डिमरी के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, दीपिका पादुकोण को रिप्लेस कर साउथ एक्टर संग करेंगी रोमांस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version