Hera Pheri 3: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी फिर से करेगी कमाल, हेरा फेरी 3 का रास्ता साफ

हेरा फेरी 3 अब जल्द ही बनने जा रही है. लंबे समय से लीगल अड़चनें आ रही थीं, लेकिन अब निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने सभी कानूनी मुद्दों को हल कर लिया है. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी फिर से हंसी का धमाका करने आ रही है. फैंस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.

By Sahil Sharma | October 13, 2024 8:53 PM
feature

हेरा फेरी 3 को मिला हरी झंडी


Hera Pheri 3बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक “हेरा फेरी 3” अब जल्दी ही बनने जा रही है. लंबे समय से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन बीच में आई लीगल परेशानियों की वजह से फिल्म अटक गई थी. अब फिल्म के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने सारी कानूनी अड़चनों को दूर कर लिया है और फिल्म को हरी झंडी मिल गई है.

फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज


“हेरा फेरी 3” को लेकर फैंस में काफी उत्साह था, खासकर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी की वापसी का. पिछली बार जब इन तीनों ने साथ काम किया था, तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े थे. अब फिर से ये तिकड़ी साथ आ रही है और इस बार फिल्म का रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है.

लीगल मामले ने फिल्म को रोका


पिछले साल फिरोज नाडियाडवाला ने “हेरा फेरी 3” की शूटिंग शुरू करने की तैयारी की थी, लेकिन तभी एक लीगल विवाद सामने आ गया. इरोस कंपनी ने फिरोज को 60 करोड़ रुपये के बकाया का नोटिस दिया और कहा कि जब तक ये पैसे चुकाए नहीं जाएंगे, तब तक फिल्म के राइट्स उनके पास रहेंगे. इसके चलते फिल्म की शूटिंग रुक गई थी.

फिरोज नाडियाडवाला ने खत्म की लीगल परेशानी


हालांकि, अब फिरोज नाडियाडवाला ने सारे बकाया चुका दिए हैं और कोर्ट से “हेरा फेरी” के सारे राइट्स वापस ले लिए हैं. इस खबर से फैंस के बीच काफी खुशी का माहौल है, क्योंकि अब फिल्म बनने की राह पूरी तरह से साफ हो चुकी है. अब निर्माता और क्रिएटिव टीम फिल्म की शूटिंग और बाकी तैयारी पर फोकस कर सकते हैं.

तीनों एक्टर्स हैं बेहद खुश


एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल भी इस खबर से काफी खुश हैं. वे सब इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं और जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में भी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि “हेरा फेरी” फ्रेंचाइजी ने पहले भी कई हिट फिल्में दी हैं.

क्या है आने वाले हफ्तों का प्लान?


फिल्म की टीम आने वाले हफ्तों में शूटिंग की तारीख और बाकी प्लान्स पर काम करेगी. इसके साथ ही फिरोज नाडियाडवाला की एक और फिल्म “वेलकम टू द जंगल” की बची हुई शूटिंग भी जल्द ही शुरू होने वाली है. ये फिल्म 2025 के अंत तक रिलीज हो सकती है.

फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म


काफी लंबे समय से फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे, और अब जब सारी कानूनी समस्याएं सुलझ चुकी हैं, तो फिल्म के जल्द ही फ्लोर पर जाने की पूरी उम्मीद है. इस फिल्म की कहानी और कॉमेडी को लेकर भी काफी उत्साह है, और फैंस का कहना है कि ये फिल्म बॉलीवुड में फिर से धमाका करेगी.

आगे क्या होगा?


अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होती है और यह कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी. लेकिन एक बात तय है कि “हेरा फेरी 3” के आने से बॉलीवुड में एक बार फिर से हंगामा मचने वाला है.

Also read:Upcoming movies of Akshay Kumar: इन 6 बड़ी फिल्मों से खिलाड़ी कुमार करेंगे सबसे बड़ा कमबैक

Also read:Akshay kumar : पिछले 3 सालों में 14 फिल्में, की 1400 करोड़ की कमाई, क्या वाकई सुपरस्टार की चमक फीकी पड़ रही है

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3: फिल्म में अपने रोल को लेकर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, क्या देखने को मिलेगा डॉ. आदित्य का करैक्टर 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version