Highest Paid TV Stars: भारतीय टेलीविजन ने सालों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. यहां कई ऐसे चेहरे हैं जो आज घर-घर में पहचाने जाते हैं. चाहे कॉमेडी हो या इमोशनल ड्रामा, ये सितारे अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये टीवी कलाकार एक एपिसोड के लिए कितनी बड़ी रकम चार्ज करते हैं? तो आइए इन टीवी इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों के बारे में जानते हैं.
कपिल शर्मा
कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा, The Great Indian Kapil Show के नए सीजन में धमाल मचाने वाले हैं. उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग और मस्तीभरा अंदाज फैंस को खूब पसंद आता है. रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल एक एपिसोड के लिए करीब 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, जिससे वह टीवी के सबसे महंगे कलाकारों में शामिल हो गए हैं.
रूपाली गांगुली
‘अनुपमा’ शो से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली रूपाली गांगुली आज टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. उनकी परफॉर्मेंस इतनी दमदार है कि शो हर हफ्ते टीआरपी की दौड़ में सबसे ऊपर बना रहता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक एपिसोड के लिए 3.5 लाख रुपये लेती हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी
‘ये है मोहब्बतें’ फेम इशिता उर्फ दिव्यांका त्रिपाठी ने भी टेलीविजन पर खूब नाम कमाया है. उनकी एक्टिंग को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. कहा जाता है कि वह एक एपिसोड के लिए 2.5 से 3 लाख रुपये तक की फीस लेती हैं.
दिलीप जोशी
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के रोल में नजर आने वाले दिलीप जोशी कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. उनका किरदार और डायलॉग्स बेहद पॉपुलर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक एपिसोड का 2 से 3.5 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
कृष्णा अभिषेक
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अभी Laughter Chefs 2 में फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. इसके बाद वह The Great Indian Kapil Show के तीसरे सीजन में लौटने वाले हैं. वह एक एपिसोड के लिए करीब 10 से 12 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
भारती सिंह
भारती सिंह, जो पिछले कई सालों से कॉमेडी शो में अपना जलवा दिखा रही हैं. आज टेलीविजन की सबसे पसंदीदा और पॉपुलर कॉमेडियन हैं. वह अभी Laughter Chefs 2 में दिखाई दे रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक एपिसोड का 10 से 12 लाख रुपये लेती हैं.
रुबीना दिलैक
Bigg Boss 14 की विनर रुबीना दिलैक भी इन दिनों Laughter Chefs 2 में हिस्सा ले चुकी हैं. वह अब टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शामिल हो चुकी हैं. खबरों के अनुसार, वह एक एपिसोड के लिए 3 से 4 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
ये भी पढ़ें: Welcome To The Jungle: पैसा नहीं, इस कारण से रुकी है इस मल्टी-स्टारर फिल्म की शूटिंग, जानें पूरी बात
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में