Himanshi Khurana and Asim Riaz breakup rumours : बिग बॉस 13 के रनर अप रह चुके आसिम रियाज काफी ज्यादा ट्रेंड में रहते है. कभी अपने काम को ले कर या कभी पर्सनल लाइफ से जुडी बातो को ले कर. हाल ही में उनके और हिमांशी खुराना की ब्रेकअप की खबरें सुर्खिया बटोर रही है. दोनों के फैंस के लिए यह एक झटके की तरह है.
बिग बॉस 13 से दोनों रिलेशनशिप में थे
बिग बॉस 13 के फेमस कपल हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के रास्ते अब जुदा हो गए हैं. करीब डेढ़ साल बाद हुआ है ब्रेकअप. जहां उनके फैन्स दोनों की शादी को लेकर सपने संजो रहे थे. वहीं आसिम और हिमांशी ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. यही नहीं, दोनों ने अपनी साथ वाली सभी तस्वीरें भी डिलीट कर दिया हैं .दोनों के फैंस के लिए यह एक बुरी ख़बर है.
9 साल पुराना रिश्ता तोड़ा
बिग बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पे जब हिमांशी खुराना आयी थी.तो उन्होंने बताया था की वो पहला से ही रिलेशनशिप में है. पर घर के अंदर जाने के बाद उनकी दोस्ती असीम रियाज से गहरी होती गयी.जब असीम ने उनसे अपने दिल की बात की तो उन्होंने अपने पुराने रिश्ते को तोड़े दिया.बता दें कि आसिम के लिए हिमांशी ने अपना 9 साल पुराना रिश्ता तोड़ दिया था.
इंस्टाग्राम स्टोरी पर कर रहे थे अजीब पोस्ट
बीते दिनों कुछ महीनों से हिमांशी खुराना और आसिम रियाज,अपने इंस्टाग्राम हैंडल्स पे काफ़ी सारे अजीब स्टोरी अपलोड कर रहे थे. इंस्टा स्टोरी पर कभी उन्होंने दिल टूटने की बात की तो कभी धोखा मिलने की. हालांकि, कुछ महीनो पहले 26 जनवरी के आसपास दोनों को साथ में स्पॉट किया गया था.
म्यूजिक एल्बम में हिट हुई दोनों की केमिस्ट्री
बिग बॉस ख़तम होने के तुरंत बाद दोनों एक म्यूज़िक वीडियो ‘कल्ला सोना नहीं’ “में साथ में नज़र ए थे. यह वीडियो 19 मार्च 2020 को रिलीज़ हुई थी जो की आते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगी थी.उसके बाद उन्हें साथ में “दिल को मैंने दी कसम” में देखा गया जो की महज 24 घंटों में यूट्यूब पे #1 पर ट्रेंड कर रहा था.इस गाने को अरिजीत सिंह ने गया था. इसके अलावा ‘अफ़सोस करोगे’ और ‘ख्याल रखया कर’ में भी दोनों की जोड़ी को लोगो ने बहुत पसंद किया है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में