वन शोल्डर ड्रेस में हिना खान का कातिलाना अंदाज, ‘नागिन’ एक्ट्रेस की इन फोटोज से नहीं हटेगी नजर

Hina Khan latest photo : टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) का हाल ही में शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) संग 'बारिश बन जाना' (Baarish Ban Jaana) गाना रिलीज हुआ था. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसन्द आई थी. अब काफी दिनों बाद नागिन एक्ट्रेस ने फोटोशूट कराया है, जिसमें वो काफी हसीन दिख रही है. उनकी नयी तसवीरों पर फैंस की नजरें थम गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2021 3:58 PM
feature

Hina Khan latest photo : टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) का हाल ही में शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) संग ‘बारिश बन जाना’ (Baarish Ban Jaana) गाना रिलीज हुआ था. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसन्द आई थी. अब काफी दिनों बाद नागिन एक्ट्रेस ने फोटोशूट कराया है, जिसमें वो काफी हसीन दिख रही है. उनकी नयी तसवीरों पर फैंस की नजरें थम गई है.

हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तसवीरें शेयर की हैं, जिसमें वो ग्रीन कलर की लॉन्ग ड्रेस में दिख रही हैं. वन शोल्डर ड्रेस में हिना का स्टाइलिश अंदाज देखने लायक है. तसवीरों को शेयर कर उन्होंने ग्रीन कलर का हार्ट इमोजी बनाया है. हर एक फोटो में वो अलग- अलग पोज दे रही है.

नागिन एक्ट्रेस ने बालों को सेमी कर्ल लुक दिया है और स्मोकी आइज से सबको क्रेजी बना रही है. बालों में लगा हुआ क्लिप उनका सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. साथ ही गोल्डन हूप्स पहने वो काफी स्टनिंग लग रही है. तसवीरों पर उनके चाहने वाले लाइक्स की बौछार कर रहे है.

हिना खान की फोटोज पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, कड़क. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, मिलियन दिलों की क्वीन. एक यूजर ने लिखा, अक्षरा तू बदल गई है रे. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, आप बहुत प्यारी हो. वहीं कई यूजर्स ने उनके आउटफिट की भी तारीफ की.

Also Read: खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं यामी गौतम की बहन सुरीली गौतम, देखें ग्लैमरस PHOTOS

बता दें कि हिना खान का ‘पत्थर वरगी’ गाना अभी कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. इस गाने में उनके साथ तन्मय सिंह थे और इसे सिंगर बी प्राक ने गाया था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब मैंने ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ा तो मेरे दिमाग में कुछ भी नहीं था. मैंने कभी इमेज को बदलने या दुनिया को कुछ भी साबित करने के बारे में नहीं सोचा था. शो छोड़ने को लेकर मेरे मन में ऐसा कुछ नहीं था. मेरा अभी-अभी शो हुआ था और मैं एक ब्रेक लेना चाहता था. इतना ही.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version