HIT 3 Worldwide Collection: हिट 3 बनी वर्ल्डवाइड ब्लॉकबस्टर, जाट-रेड 2 को पछारते हुए कमाए इतने करोड़

HIT 3 Worldwide Collection: तेलुगु अभिनेता नानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म हिट: द थर्ड केस, 1 मई को दुनिया भर में स्क्रीन पर उतरी. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. तेलुगु भाषा की यह मूवी विशाखापत्तनम के एक टॉप एचआईटी अधिकारी अर्जुन सरकार के बारे में है, जिसे जांच के उद्देश्य से जम्मू और कश्मीर भेजा जाता है. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड मूवी ने कितना करोड़ कमाए.

By Ashish Lata | May 2, 2025 4:02 PM
an image

HIT 3 Worldwide Collection: साउथ सुपरस्टार नानी की हालिया रिलीज हिट 3 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. सैलेश कोलानू की ओर से निर्देशित इस क्राइम थ्रिलर को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. एक्स पर नेटिजन्स इसे मस्ट वॉच और ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. ए-रेटेड तेलुगु फिल्म ने अपने पहले दिन धमाकेदार शुरुआत की और नया बेंचमार्क स्थापित किया. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड मूवी ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.

हिट 3 ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़

हिट 3 ने दुनियाभर में 35 करोड़ रुपये की मजबूत शुरुआत की, जो उनकी सबसे बड़ी ओपनर बन गई. यह फिल्म नानी के लिए सबसे बड़ी ओपनर बन गई, जिसने उनके पिछले रिकॉर्ड दशहरा (31 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया. दिलचस्प बात यह है कि हिट: द थर्ड केस एक ए-रेटेड क्राइम एक्शन थ्रिलर है. हिट 3 के लिए इस तरह की रिकॉर्ड शुरुआत तेलुगु सिनेमा में ऐतिहासिक है. मूवी ने सनी देओल की जाट, अक्षय कुमार की केसरी 2, रेड 2 और संजय दत्त की द भूतनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

हिट 3 के बारे में

शैलेश की हिट 3 में एसपी अर्जुन सरकार (नानी) देश भर में एक ही तरह की कार्यप्रणाली से होने वाली हत्याओं की एक सीरीज को सुलझाते हैं. इन हत्याओं के पीछे का रहस्य सिर्फ एक सीरियल किलर से कहीं ज्यादा भयावह है. श्रीनिधि ने फिल्म में मृदुला का किरदार निभाया है, जबकि प्रतीक ने अल्फा का किरदार निभाया है. मूवी में हिट फ्रैंचाइज के कुछ पुराने किरदारों के कैमियो दिखाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- Raid 2 Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड अजय देवगन की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, कमाए इतने करोड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version