Hit-Flop Films: साल 2022 में इन फिल्मों ने मचाया धमाल, कुछ ने फेरे मेकर्स के आरमानों पर पानी, देखें लिस्ट
Hit-Flop Films: साल 2022 कुछ फिल्मों के लिए काफी अच्छा रहा, तो कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. जहां दृश्यम 2, भूल-भूलैया 2 जैसी फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. वहीं भेड़िया, रामसेतू जैसी मूवीज ने मेकर्स के अरमानों पर पानी फेर दिया.
By Ashish Lata | December 28, 2022 2:56 PM
Hit-Flop Films: साल 2022 जल्द ही खत्म होने वाला है. ऐसे में इस साल बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्में रिलीज हुई. इनमें से बहुत सारी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, तो कई बड़ी बजट की मूवीज फ्लॉप भी हुई. कमाई के मामले में देखा जाए, तो ये पूरा साल साउथ फिल्मों के नाम रहा. दृश्यम 2, भूल-भूलैया 2 और ब्रह्मास्त्र जैसी हिंदी फिल्मों ने धमाल मचाया और कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए. वहीं राम सेतू, भेड़िया, फोन भूत जैसी फिल्में बुरी तरह तरह फ्लॉप रहें.
ये फिल्में हुई हिट
इस साल साउथ की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा रहा. लेकिन कुछ हिंदी फिल्में भी थी, जिसने दर्शकों के दिल में एक अमिट छाप छोड़ दी. कार्तक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 2 साल की पहली सुपरहिट फिल्म थी. इसने करीब 200 करोड़ की कमाई की है. इसके अलावा ब्रह्मास्त्र ने 425 करोड़ की कमाई की. वहीं हाल ही में रिलीज हुई फिल्म दृश्यम ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया.
ये फिल्म हुई फ्लॉप
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हुई. अक्षय कुमार के लिए ये साल काफी बुरा रहा, उनकी सारी फिल्में फ्लॉप हुई, जिसमें बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और राम सेतु के नाम शामिल हैं. अमिताभ बच्चन की भी झुंड, रनवे 34, गुडबाय, ब्रह्मास्त्र और ऊंचाई जैसी फिल्में सुपर फ्लॉप रहीं. रणवीर सिंह की सर्कस और जयेशभाई जोरदार को भी दर्शक ने कुछ खास पसंद नहीं किया.