Holi Songs 2024: इन बॉलीवुड गानों से क्रिएट करें परफेक्ट होली वाइब्स, अभी कर लें अपनी प्लेलिस्ट में शामिल

Holi Songs 2024: रंगों का त्योहार होली का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है... इस दिन को खास बनाने के लिए आज हम आपको कुछ टॉप बॉलीवुड गानों के नाम बताएंगे, जिसे सुनकर आपका फेस्टिवल परेफेक्ट बितेगा और सभी प्लेलिस्ट की तारीफ भी करेंगे.

By Ashish Lata | March 21, 2024 11:46 AM
an image

Holi Songs 2024: होली बिल्कुल नजदीक है! टेस्टी-टेस्टी खाने के साथ अगर आप भी इस फेस्टिवल को धूमधाम से सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो अपने प्लेलिस्ट में बॉलीवुड के इन गानों को जरूर सेव कर लें. ये सॉन्ग्स आपको रंगों के साथ खेलने में परफेक्ट वाइब देगा और हर कोई आपकी पार्टी की तारीफ भी करेंगे.

रंग बरसे (Rang Barse)
रंग बरसे सॉन्ग बजाए बिना हर होली पार्टी अधूरी सी लगती है. इसके लिरिक्स से लेकर म्यूजिक तक आपको डांस फ्लोर पर नाचने के लिए मजबूर कर देगा.

होली खेले रघुवीरा (Holi Khele Raghuveera)
अमिताभ बच्चन, अलका याग्निक, सुखविंदर सिंह और उदित नारायण की ओर से गाया गया यह टॉप होली सॉन्ग जब प्ले होगा, तो पूरा परिवार इस गाने को गाएगा और आपके रिश्ते मजबूत होंगे.

बलम पिचकारी (Balam Pichkari)
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का ये हिट सॉन्ग हर किसी को स्टेज पर थिरकने के लिए मजबूर कर देगा. इसे स्टेप्स और लिरिक्स आपको परफेक्ट होली वाइब्स देंगे.

Also Read- Holi 2024: परिणीति चोपड़ा-राघव चड्डा से लेकर रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी तक, ये सेलेब्स शादी के बाद पहली बार मनाएंगे होली

डू मी ए फेवर लेट्स प्ले होली (Do Me A Favor Let’s Play Holi)
अनु मलिक और सुनिधि चौहान की ओर से गाया गया यह धमाकेदार ट्रैक आपकी पार्टी में जान डाल देंगे. इसमें प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार ने जैसे डांस किया है, अगर आप भी अपने कपल के साथ करेंगे, तो हर कोई तारीफ जरूर करेगा.

होली आई रे कन्हाई (Holi Aayi Re Kanhai)
बॉलीवुड के स्वर्ण युग का यह सदाबहार क्लासिक आज भी होली इवेंट में बजाया जाता है. शमशाद बेगम और मोहम्मद रफी की ओर से गाया गया यह गीत भगवान कृष्ण की चंचल हरकतों को खूबसूरती से दर्शाता है. इसमें राजकुमार और नरगिस हैं.

अंग से अंग लगाना (Ang Se Ang Lagana)
फिल्म भले ही थ्रिलर हो, लेकिन यह गाना होली के दौरान होने वाली मस्ती और धमाका के बारे में है. अलका याग्निक, विनोद राठौड़ और सुदेश भोसले द्वारा गाया गया, यह एक हाई-एनर्जी ट्रैक, निश्चित रूप से आपके फेस्टिवल में उत्साह जोड़ देगा.

होली के दिन (Holi Ke Din)
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी पर आधारित यह गाना आपको जरूर अपने फेंड्स गैंग के साथ गाना चाहिए और इसपर डांस करना चाहिए. इसे महान गायक आनंद बख्शी, भूपिंदर, किशोर कुमार, लता मंगेशकर, मन्ना डे और आरडी बर्मन ने गाया था.

लहू मुंह लग गया (Lahu Muh Lag Gaya)
गोलियों की रासलीला: राम-लीला का गाना लहू मुंह लग गया को आप अपने पार्टनर के साथ एंजॉय कर सकते हैं. इस सॉन्ग में जैसे रणवीर ने दीपिका को स्टाइलिश अंदाज में रंग लगाया था, वैसे ही आप भी कर सकते हैं.

Also Read- Holi Skin Care: केमिकल वाले रंगों से होने वाले स्किन प्रॉब्लम्स से खुद को रखें सुरक्षित, अपनाएं ये तरीके

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version