Grammy Awards 2025: भारतीय-अमेरिकी आर्टिस्ट चंद्रिका टंडन ने इस कैटेगरी में अवॉर्ड किया अपने नाम, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
Grammy Awards 2025: ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में किस-किस स्टार को अवॉर्ड मिला, यहां आपको बतातें है. भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन इस साल अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही. उन्हें किस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला और विजेताओं की लिस्ट यहां देखिए.
By Divya Keshri | February 3, 2025 11:21 AM
Grammy Awards 2025: ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की लिस्ट सामने आ चुकी है. अवॉर्ड शो का आयोजन लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में हुआ. इसमें भारतीय-अमेरिकी गायिका और उद्यमी चंद्रिका टंडन ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. चंद्रिका को उनके एल्बम त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज,एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया. चंद्रिका की जीत पर पूरा देश खुश है. उन्होंने स्टेज पर जाकर ये अवॉर्ड लिया. इस दौरान उन्होंने एथनिक आउटफिट पहना था. आपको विनर्स की पूरी लिस्ट बताते हैं.
चंद्रिका टंडन ने अपने नाम किया ग्रैमी अवॉर्ड
चंद्रिका टंडन पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूयी की बड़ी बहन है. उन्होंने अपने सहयोगियों वाउटर केलरमैन और इरु मात्सुमोतो के साथ मिलके ये अवॉर्ड जीता. अवॉर्ड जीतने के बाद चंद्रिका ने कहा कि, ये बहुत अच्छा फील हो रहा है. इस कैटेगरी में बहुच अच्छे-अच्छे नोमिनेज थे. हमारा जीतना काफी स्पेशल पल है. हमारे साथ कई शानदार संगीतकार भी नामांकित हुए थे.