Gene Hackman Death: ऑस्कर विनिंग एक्टर जीन हैकमैन का निधन, घर में मिले करीबी के 2 और शव

Gene Hackman Death: हॉलीवुड लीजेंडरी एक्टर जीन हैकमैन का निधन हो गया है. उनका शव उनकी पत्नी और पालतू डॉग के साथ उनके घर पर पाया गया है. हालांकि, इनके मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है.

By Sheetal Choubey | February 27, 2025 5:16 PM
an image

Gene Hackman Death: दो बार ऑस्कर अवार्ड और गोल्डन ग्लोब जीत चुके लीजेंडरी एक्टर जीन हैकमैन का निधन हो गया है. एक्टर अपनी पत्नी बेटसी अराकावा और पालतू डॉग संग अमेरिका के न्यू मैक्सिको के सांते फे इलाके में मृत पाए गए. इस बात की पुष्टि सांता फे की पुलिस और प्रशासन ने की है. पुलिस का मानना है कि शुरुआती जांच से यह किसी साजिश और हमले की ओर इशारा नहीं कर रहा है. हालांकि, एक्टर के परिवार के साथ यह हादसा कैसे हुआ, इस बात की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अब जीन हैकमैन की मौत से पूरा हॉलीवुड शोक में है.

सांता फे काउंटी के शेरिफ ने की मौत की पुष्टि

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जीन हैकमैन और उनकी पत्नी के निधन की पुष्टि सांता फे काउंटी के शेरिफ ने की. उन्होंने कहा, “हम इस बात को कन्फर्म करते हैं कि 95वें वर्षीय जीन हैकमैन और उनकी 63 वर्षीय पत्नी का उनके घर सनसेट ट्रेल (न्यू मैक्सिको) में शव मिला है.’ उन्होंने आगे यह भी बताया कि इस मामले की जांच जारी है.

दो बार जीत चुके हैं ऑस्कर अवार्ड

जीन हैकमैन हॉलीवुड के पॉपुलर स्टार हैं, जो छह दशक से ज्यादा समय तक 100 से अधिक फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करते आए थे. साल 1930 में जन्मे हैकमैन को फिल्म द फ्रेंच कनेक्शन में जिमी “पोपी” डॉयल की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा उन्हें फिल्म ‘अनफॉरगिवेन’ में लिटिल बिल डैगेट के रोल के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का ऑस्कर मिला था. इन फिल्मों के अलावा हैकमैन फर्स्ट टू फ्लाइट, सुपरमैन, राइट, द स्पिल्ट, आई नेवर सेंग फॉर माय फादर, प्राइम कट, टारगेट, पावर, नो वे आउट और द फर्म जैसी शानदार फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. हालांकि बीते कई सालों से हैकमैन फिल्म इंडस्ट्री से दूर थे और अपने परिवार के साथ न्यू मैक्सिको में शांत जिंदगी गुजार रहे थे.

Prabhat Khabar Premium Story: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version