Horror Movies on JioHotstar: डरावनी आत्मा से लेकर गुड़िया तक, इन हॉरर फिल्मों से कांप उठेगा दिल

Horror Movies on JioHotstar: हॉरर फिल्मों को देख डर का अनुभव करना है, तो आइए आज हम आपके लिए ओटीटी प्लेटफार्म JioHotstar की 5 डरावनी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए है, जिसे देखने के बाद आप अंत तक उठ नहीं पाएंगे.

By Shreya Sharma | June 23, 2025 3:56 PM
an image

Horror Movies on JioHotstar: डर की दुनिया में कदम रखने के लिए हिम्मत है? अगर हां, तो JioHotstar की ये सबसे डरावनी फिल्में देखने के लिए तैयार हो जाइए. कभी कोई पादरी आत्मा से जूझता है, तो कहीं एक पुराना महल अपने भीतर राज छिपाए बैठा है. ये खतरनाक कहानियां सिर्फ डराती नहीं, बल्कि दिमाग और दिल दोनों को झकझोर कर रख देती हैं. अगर आप भी हॉरर के शौकीन हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए एक परफेक्ट चैलेंज है. 

The Exorcism of God

11 मार्च 2022 को रिलीज इस फिल्म को Alejandro Hidalgo ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में एक पादरी से एक भूत भगाने की प्रक्रिया के समय एक बड़ी भूल हो जाती है. उसकी ये गलती ना सिर्फ उसके जीवन को बदल देती है, बल्कि उसे आत्मा के चंगुल में भी फंसा देती है. सालों बाद वह फिर उसी बुराई से भिड़ता है, जो कभी उसने खुद पैदा की थी.

The Sixth Sense

डायरेक्टर M. Night Shyamalan की यह फिल्म 6 अगस्त 1999 को रिलीज हुई थी. फिल्म में एक छोटा लड़का आत्माओं को देख सकता है, जो मरे होने के बाद भी इस दुनिया में भटक रही हैं. एक साइकियाट्रिस्ट उसकी मदद करने की कोशिश करता है, लेकिन खुद भी एक गहरे रहस्य में उलझ जाता है. फिल्म का अंत पूरी कहानी को नया मोड़ दे देता है.

Aranmanai 4

फिल्म की कहानी एक आदमी की बहन की रहस्यमयी मौत की है. जब वह उसकी बेटी की देखभाल के लिए आता है, तो उसे पुराने महल में कुछ अजीब घटनाएं महसूस होती हैं. धीरे-धीरे सामने आता है कि यह जगह एक खतरनाक आत्मा के कब्जे में है. Sundar C की ओर से डायरेक्ट की गई इस फिल्म को 3 मई 2024 को स्ट्रीम की गई थी. 

Annabelle Comes Home

26 जून 2019 को रिलीज Gary Dauberman की यह फिल्म बहुत डरावनी है, फिल्म मेंं जादुई चीजों को सुरक्षित रखने वाले एक कमरे में बंद Annabelle नाम की खतरनाक गुड़िया गलती से आजाद हो जाती है. इसके बाद वह आसपास मौजूद आत्माओं को भी जगा देती है. रात में तीन लड़कियों के लिए घर एक डरावना जाल बन जाता है.

M3GAN

एक महिला अपनी भतीजी के लिए एक AI गुड़िया बनाती है, जो उसका साथ देने के लिए डिजाइन की गई है. लेकिन धीरे-धीरे वो गुड़िया अपने नियम खुद बनाने लगती है और खतरनाक हो जाती है. यह फिल्म दिखाती है कि जब तकनीक का इस्तेमाल बेकाबू हो जाए, तो क्या अंजाम हो सकता है. यह फिल्म 6 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी, जिसे Gerard Johnstone ने डायरेक्ट किया है. 

ये भी पढ़ें: Sardaar Ji 3 Trailer: दिलजीत दोसांझ के फिल्म पर मंडराया विवाद का साया, हानिया अमीर को देख भड़के फैंस ने किया विरोध

ये भी पढ़ें: Top 5 Movies on Amazon Prime: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक, अमेजन प्राइम पर छाया थ्रिल और कॉमेडी का तड़का

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version