Sussanne Khan रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्सलान संग पार्टी करतीं नजर आईं, ऋतिक रोशन की एक्स वाईफ की तसवीरें वायरल
एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाईफ सुजैन खान (Sussanne Khan) की इंस्टा स्टोरी ने फैंस का ध्यान खींचा है जो लोगों को हैरान कर रही है. स्टार वाइफ को अपने दोस्तों अर्सलान गोनी, एकता कपूर, रिद्धि डोगरा, मुश्ताक शेख, शबीना खान के साथ समय बिताते देखा गया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2021 12:37 PM
एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाईफ सुजैन खान (Sussanne Khan) की इंस्टा स्टोरी ने फैंस का ध्यान खींचा है जो लोगों को हैरान कर रही है. स्टार वाइफ को अपने दोस्तों अर्सलान गोनी, एकता कपूर, रिद्धि डोगरा, मुश्ताक शेख, शबीना खान के साथ समय बिताते देखा गया. लेकिन हाइलाइट सुजैन खान और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslan Goni) थे. सभी सोफे पर बैठकर कैमरे को पोज देते नजर आ रहे हैं.
हालांकि, एक और तसवीर में सुजैन खान और गोनी मुश्ताक शेख और शबीना खान के साथ सोफे पर एक-दूसरे के करीब बैठे हैं. चूंकि सुजैन और अर्सलान को लेकर पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं और कथित तौर पर दोनों को एक कपल कहा जा रहा है. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तसवीरों में सुजैन खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
सुजैन खान ने इस गेट-टुगेदर के लिए डेनिम स्कर्ट के साथ एक व्हाइट टॉप पहना है. उन्होंने लॉन्ग हाफ बूट्स पहने हैं. जबकि अर्सलान ने सिंपल टी-शर्ट के साथ डिस्ट्रेस्ड जींस और स्नीकर्स पहनकर कैजुअल लुक में चार चांद लगा दिए. हालांकि सुजैन और अर्सलान ने डेटिंग की खबरों बीच चुप्पी साध रखी है. हालांकि सोशल मीडिया पर उनका एक-दूसरे के प्रति लगाव बिल्कुल अलग है. दोनों को अक्सर एकदूसरे के इंस्टा पोस्ट पर कॉम्प्लिमेंट्री और क्यूट कमेंट्स करते देखा जाता है.
बता दें कि, ऋतिक रोशन और उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान कभी बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल्स में से एक थे. दोनों 2013 में अलग हो गई थे, लेकिन दोनों आज भी अच्छे दोस्त माने जाते है. दोनों अक्सर बच्चों के साथ हॉलीडे पर होते हैं. हालांकि इस बीच सुजैन खान और एली गोनी के भाई अर्सलान गोनी के बीच अफेयर की खबर सामने आई है. अर्सलान एक टीवी एक्टर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुजैन खान और अर्सलान एक दूसरे को 6 महीने से डेट कर रहे है.
गौरतलब है कि सुजैन पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और आज वो एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं. सुजैन खान सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.