‘हम दो हमारे दो’ का वेडिंग सॉन्ग Vedha Sajjeya रिलीज, दुल्हन के लिबाज में दिखी कृति सेनन

Hum Do Hamare Do Vedha Sajjeya song released : राजकुमार राव और कृति सेनन स्टारर 'हम दो हमारे दो' (Hum Do Hamare Do) का नया गाना वेधा सज्जेया रिलीज हो गया है. गानें को दर्शकों का ढ़ेर सारा प्यार मिल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2021 12:58 PM
feature

राजकुमार राव और कृति सेनन स्टारर ‘हम दो हमारे दो’ (Hum Do Hamare Do) का नया गाना रिलीज हो गया है. गाने का नाम वेधा सज्जेया (Vedha Sajjeya) है. इस गाने में कृति सेनन और राजकुमार राव दुल्हा-दुल्हन की तरह लग रहे हैं. ये एक वेडिंग सॉन्ग है, जिसमें दोनों की केमेस्ट्री कमाल दिख रही है. गाने का पिक्चारइजेशन बहुत ही सुंदर है. भारद्वाज, वरुण जैन और सचिन-जिगर ने इस गाने को गाया है. फिल्म का यह तीसरा गाना है, इससे पहले ‘कमली’ और ‘बांसूरी’ सॉन्ग रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का ढ़ेर सारा प्यार मिला था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version