IC 814 The Kandahar Hijack: नेटफ्लिक्स पर पिछले हफ्ते रिलीज हुए वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाइजैक’ ने सोशल मीडिया पर तबाही मचाई हुई है. जहां शुरुआत में सीरीज की जमकर तारीफ हो रही थी. वहीं, अब तारीफों ने विवादों का रास्ता पकड़ लिया. इसकी वजह से सोशल मीडिया पर हर तरफ बस एक ही हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, वह है हैशटैग बायकॉट नेटफ्लिक्स, बायकॉट बॉलीवुड.
क्या है IC 814 की कहानी?
अनुभव सिन्हा की निर्देशित ‘IC 814’ की कहानी साल 1999 में क्रिसमस से एक दिन पहले यानी 24 दिसंबर को इंडियन एयरलाइंस के काठमांडू से दिल्ली जाने वाले एक प्लेन के हाईजैक के इर्द गिर्द घूमती है. इस फ्लाइट को 5 आतंकवादियों ने 40 मिनट में हाईजैक कर दिया था. इसके बाद यह प्लान अमृतसर, लाहौर और दुबई के रास्ते अफगानिस्तान के कंधार लैंड हुई थी. फ्लाइट को हाईजैक करने वाले इन पांच आतंकवादियों का कोड नेम भोला, शंकर, बर्गर, डॉक्टर और चीफ था.
Also Read: Netflix पर ‘IC 814’ देखने से पहले, इन सवालों के जवाब जरूर जानें
क्या है कंधार हाईजैक का पूरा विवाद?
IC 814 के पूरे विवाद की जड़ इन्हीं आतंकवादियों में से दो आतंकवादी के नाम की है. वह है भोला और शंकर. कॉन्ट्रोवर्सी की बात की जाए तो सुरजीत सिंह यादव नाम के एक व्यक्ति ने नेटफ्लिक्स की इस सीरीज के खिलाफ पीआईएल दर्ज कराया ताकि इस सीरीज को बैन किया जाए. उनका का मानना था कि उन दोनों हाईजैकर्स के नाम ऐतिहासिक रूप से गलत हैं. उनके इस एक्शन पर सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने भी उनका साथ दिया और ऐसे बायकॉट नेटफ्लिक्स ट्रेंड हुआ.
Also Read: Web Series IC 814 Fact or Conspiracy : कंधार विमान हाईजैक की कहानी पर क्यों बरपा है हंगामा
नेटफ्लिक्स ने क्या किए बदलाव?
IC 814 के मेकर्स ने सरकार की फटकार में बाद अब सीरीज में बदलाव कर दिए हैं. दरअसल, नेटफ्लिक्स ने अब अनाउंस किया है कि सीरीज के शुरुआती डिस्क्लेमर में आतंकवादियों के असल नाम को अपडेट किया जाएगा. इस बात की अनाउंसमेंट खुद नेटफ्लिक्स की वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल ने एक स्टेटमेंट जारी कर की है. उन्होंने इस स्टेटमेंट में लिखा है कि 1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 814 के हाई जैकिंग से अपरिचित दर्शकों के लिए ओपनिंग डिस्क्लेमर अपडेट कर दिया गया है, जिसमें हाईजैकर्स के रियल नाम और कोड नाम बताए गए हैं. कोड नाम वही होंगे सीरीज में जो असल में इस्तेमाल किए गए थे.
IBC814 की स्टार कास्ट
IBC814 सीरीज का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. सीरीज के मुख्य भूमिकाओं में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा, पत्रलेखा, कुमुद मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा, अमृता पुरी, मनोज पाहवा, जैसी कई एक्टर्स शामिल हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में