IC 814 The Kandahar Hijack Teaser: इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फ्लाइट हाईजैक की कहानी, नोट कर लें डेट

IC 814 The Kandahar Hijack Teaser: अपने कैलेंडर में 29 अगस्त के दिन को नोट कर लें, क्योंकि इस दिन नेटफ्लिक्स पर विजय वर्मा और दीया मिर्जा की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक स्ट्रीम होने जा रही है. इसका धमाकेदार टीजर आज मेकर्स की ओर से रिलीज किया गया.

By Ashish Lata | August 3, 2024 1:27 PM
feature

IC 814 The Kandahar Hijack Teaser: अनुभव सिन्हा आईसी 814: द कंधार हाईजैक के साथ अपना स्ट्रीमिंग डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 1999 में पांच पाकिस्तानी आतंकवादियों की ओर से एक भारतीय विमान के अपहरण पर आधारित इस थ्रिलर वेब सीरीज का धमाकेदार टीजर आज मेकर्स की ओर से रिलीज किया गया. इसका प्रीमियर 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स इंडिया पर होगा.

आईसी 814: द कंधार हाईजैक का टीजर हुआ रिलीज

टीजर की शुरुआत भारतीय यात्रियों के एक ग्रुप के साथ होती है, जो नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. विजय वर्मा सीरीज में पायलट शरण देव की भूमिका निभा रहे हैं. जैसे ही फ्लाइट उड़ान भरती है, पांच नकाबपोश आतंकवादी गोलियां चलाते और यात्रियों को मारते दिखाई दे रहे हैं. टीजर हमें यह भी दिखाता है कि यह सिर्फ कोई अपहरण नहीं है, बल्कि उससे भी कुछ ज्यादा है. जहां विभिन्न पदों पर भारत सरकार के अधिकारी पंकज कपूर, दीया मिर्जा, मनोज पाहवा और नसीरुद्दीन शाह नई दिल्ली में कार्रवाई के लिए तैयार हैं. यात्रियों को बड़ा खतरा है, क्योंकि उन्हें अफगानिस्तान के कंधार ले जाया जा रहा है.

Also Read-Crime Thrillers On Netflix: नेटफ्लिक्स पर जरूर देखें ये मर्डर मिस्ट्री फिल्में, सस्पेंस देख हिल जाएगा दिमाग

Also Read-‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ से पहले नेटफ्लिक्स पर इन क्राइम थ्रिलर फिल्मों को निपटा लें

इस सच्ची घटना पर आधारित है सीरीज

अनुभव सिन्हा की ओर से निर्देशित, सीरीज अपहरण और उसके बाद की बातचीत के विभिन्न पहलुओं का पता लगाएगी. कलाकारों में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, अरविंद स्वामी और पत्रलेखा जैसे कलाकार शामिल है. वेब सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. कहानी उन घटनाओं पर केंद्रित है, जो विमान के अंदर और बाहर घटित हुईं. इंडियन एयरलाइंस की उड़ान आईसी 814 का काठमांडू से उड़ान भरने के तुरंत बाद अपहरण कर लिया गया था. फ्लाइट में लगभग 188 यात्री सवार थे, को सात दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया. बाद में 31 दिसंबर, 2000 को सभी यात्रियों को रिहा कर दिया गया.

Entertainment Trending Videos

Also Read- Mr and Mrs mahi ott: नेटफ्लिक्स पर आ रही है राजकुमार और जान्हवी की रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा, जानिए कब और कहां देखें यें फिल्म

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version